उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फैज ने सूरज बन प्रेम जाल में फंसाया फिर गर्भपात कराकर छोड़ दिया, लव जेहाद का आरोप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 10:23 PM IST

मुजफ्फरनगर में एक युवती ने लव जेहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत की है. आरोप लगाया है कि युवक ने अपना धर्म छिपाकर उसे प्रेमजाल में फंसाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरनगर : जिले में एक युवती ने लव जेहाद का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. कहा है कि फैज नाम के युवक ने उसका गर्भपात भी करा दिया. जबकि स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर रही है. पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय पहुंचकर की है.

मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची युवती ने बताया कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी. उसने अपना नाम सूरज बताया और उसका पीछा करते हुए उसके घर भी पहुंच गया. उसने उसे प्यार का झांसा दिया. इसके बाद उसे अपने साथ बंगलुरू ले गया और जहां उसके साथ संबंध बनाए. जब वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया. फिर अपने पिता की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए वहां से लौट आया. उसके बाद गायब हो गया.

युवती ने आरोप लगाया है कि युवक का असली नाम फैज है. उसने नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाया. एक दिन फोन किया तो उसकी पत्नी ने बताया कि सूरज का असली नाम फैज आलम है और वह गांव बसी का रहना वाला है. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ धोखा किया गया और युवक ने अपना धर्म छिपाकर उसका यौन उत्पीड़न किया है. उसने यह भी आरोप लगाया कि जब वह युवक की शिकायत लेकर नई मंडी थाने गई थी तो उसके साथ प्रभारी निरीक्षक ने दुर्व्यवहार किया. इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : बहन ने भाई पर लगाया बंधक बनाकर डेढ़ साल तक दुष्कर्म करने का आरोप, माता-पिता बोले- ऐसा कुछ नहीं

यह भी पढ़ें : बुर्के में कैटवॉक पर भड़के मौलाना : शफीकुर्रहमान बर्क बोले- छात्राओं के खिलाफ एक्शन लें मां-बाप, इस्लाम को बदनाम न करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details