उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में सांड के हमले में किसान की दर्दनाक मौत, पत्नी समेत दो महिलाओं की हालत गंभीर

मुजफ्फरनगर के जानसठ में सांड ने किसान पर हमला (Farmer dies in bull attack in Muzaffarnagar) कर दिया. इससे किसान की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी व अन्य महिला घायल हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 9:30 PM IST

मुजफ्फरनगर :जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को किसान की दर्दनाक मौत हो गई. गांव में एक किसान पर सांड ने हमला बोल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं हमले में उसकी पत्नी व अन्य महिला घायल हो गई.

भंडूर गांव में गन्ना छिलाई कर रहा था परिवार :मिली जानकारी के अनुसार, आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ थानाक्षेत्र में भंडूर गांव में गन्ना छिलाई कर रहे परिवार पर सांड ने हमला बोल दिया था और इसमें गंभीर घायल किसान सतीश सैनी की मौत हो गई, वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सिखेड़ा क्षेत्र का रहने वाला भंडूर निवासी किसान सतीश सैनी पुत्र मंगू अपनी पत्नी माया व छोटे भाई संत कुमार की पत्नी कुंता के साथ शनिवार को अपने खेतों में गन्ना छील रहे थे. इसी दौरान खेत में आवारा सांड घुस आया और किसान व परिवार पर हमला कर दिया. हमले में सतीश सैनी की मौके पर ही मौत हो गई और उसे बचाने के लिए आई जेठानी और देवरानी गंभीर रूप से घायल हो गईं, उनका उपचार जारी है.

दोनों महिलाओं की हालत गंभीर :वहीं शोर शराबा होने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर दौड़े और सांड को मौके से भगाया गया, वहीं घायल दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. किसान की मौत से परिवार में मातम छा गया है.

यह भी पढ़ें : निगोहां में बाइक से टकराया सांड़, किसान की मौत, जनेश्वर मिश्र पार्क में कार सवार ने बर्फ कारोबारी को रौंदा

यह भी पढ़ें : खेत की रखवाली करने जा रहे किसान के सीने में सांड ने घोंपा सींघ, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details