उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुजफ्फरनगर: पुलिस और बदमाशों के बीच हई मुठभेड़, एक गिरफ्तार

By

Published : Oct 22, 2020, 1:13 PM IST

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से बाइक और तमंचा बरामद किया गया है.

police encounter in muzaffarnagar
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश

मुजफ्फरनगर:जिले में पुलिस को सूचना मिली की खतौली थाना क्षेत्र के नहर पटरी बुआडा रोड पर कुछ बदमाश इकट्ठा हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस को देख कर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश की पहचान शादाब पुत्र अजीज निवासी सुजडु मुजफ्फरनगर के रूप में हुई. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की है.

बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश में जंगलों में कांबिंग की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है. इसने 12 से अधिक मुकदमों में लिप्त बदमाश की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. पकड़े गए बदमाश ने बताया कि वह किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details