उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शिक्षिका ने पांचवीं क्लास की छात्रा को पीटा, अभद्र भाषा का भी किया प्रयोग, बीएसए ने मांगा स्पष्टीकरण

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 10:38 AM IST

मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में शिक्षामित्र ने एक छात्रा की पिटाई (Shikshamitra girl student beating) कर दी. छात्रा के लिए अमर्यादित भाषा का भी इस्तेमाल किया. बीएसए ने मामले में आरोपी से स्पष्टीकरण मांगा है.

प्
पि्

मुजफ्फरनगर :सुर्खियों में रहे खुब्बापुर प्रकरण के बाद अब एक और छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है. महिला शिक्षामित्र ने पांचवीं क्लास की एक छात्रा की पिटाई कर दी. छात्रा की पिटाई की वजह क्या है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि मामला संज्ञान में आने पर बीएसए ने आरोपी शिक्षामित्र से स्पष्टीकरण मांगा है. मामले की जांच कराने की बात कही जा रही है.

मामला मुजफ्फरनगर के बघरा ब्लॉक के नंगला पिथौरा गांव के कंपोजिट स्कूल का है. स्कूल में शिक्षामित्र उमा देवी समेत अन्य शिक्षक तैनात हैं. बुधवार को शिक्षामित्र ने पांचवीं क्लास की एक छात्रा की पिटाई कर दी. स्कूल में किसी ने उनकी इस हरकत का वीडियो बना लिया. इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया. लोगों में घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में है. शिक्षकों और छात्रा के लिए शिक्षामित्र ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. शिक्षामित्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है. तीन दिन में स्पष्टीकरण नहीं देने पर संविदा समाप्त कर दी जाएगी.

सुर्खियों में रहा था खुब्बापुर प्रकरण :खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल की शिक्षिका तृप्ता ने टेबल याद न होने पर एक बच्चे को क्लास के अन्य बच्चों से थप्पड़ लगवा दिए थे. इसका वीडियो वायरल हो गया था. शिक्षिका ने युवक से बातें करते हुए आपत्तिजनक शब्द का भी इस्तेमाल किया था. वीडियो सामने आने के बाद शिक्षिका की काफी फजीहत हुई थी. पूरे सूबे में यह मामला सुर्खियों में रहा था.

यह भी पढ़ें :यूपी के इस शहर में भी मुजफ्फरनगर जैसी घटना, शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चों से कराई छात्र की पिटाई

शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चे को टेबल याद नहीं करने पर दूसरे बच्चों से लगवाए चाटें, रिपोर्ट दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details