मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. नई मंडी क्षेत्र के मुहल्ला आदर्श कॉलोनी में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. अभी कुछ दिन पहले युवक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हुई थी. युवक को दो दिन से गले में दर्द, हाथ-पैरों में दर्द और बुखार की शिकायत थी. युवक ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. उसका एंटीजन टेस्ट नेगेटिव और आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.
कोरोना संक्रमण का जिले में खतरा बढ़ रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों नई मंडी सीओ कोरोना पॉजिटिव हुए तो अब कृषि अनुसंधान केंद्र में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. यहां एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित मिलने से अन्य कर्मचारियों में डर का माहौल है. कृषि अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज और अन्य चार मरीजों को मिलाकर जनपद में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 20 पहुंच गया है.
राहत की बात यह है कि पांच कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र मोरना, शाहपुर व मटियाली में एक एक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में कृषि अनुसंधान केंद्र व गांधीनगर में एक-एक मरीज मिला है. बीते दिवस भी एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला था, जिससे कोरोना के मामले बढ़ कर 20 हो गए थे.