उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुजफ्फरनगर की नगर पालिका परिषद की बोर्ड बजट बैठक संपन्न

By

Published : Jul 6, 2021, 10:14 PM IST

मुजफ्फरनगर में मंगलवार को नगर पालिका परिषद की बोर्ड बजट बैठक संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने की. बैठक में कुल 69 प्रस्ताव एजेंडे में शामिल किए गए थे, प्रस्ताव संख्या 403 और 405 से लेकर 471 तक प्रस्ताव सामान्य श्रेणी के रहे.

नगर पालिका परिषद की बोर्ड बजट बैठक संपन्न
नगर पालिका परिषद की बोर्ड बजट बैठक संपन्न

मुजफ्फरनगर: नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की बोर्ड बजट बैठक में चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने अध्यक्षता की. इस बैठक में मुजफ्फरनगर के विकास कार्यों के खर्च हेतु लगभग दो अरब रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास हो गया. वहीं विरोधी खेमे के सदस्यों ने बैठक का बायकॉट किया.

मंगलवार को हुई बैठक में कुल 69 प्रस्ताव एजेंडे में शामिल किए गए थे, प्रस्ताव संख्या 403 और 405 से लेकर 471 तक प्रस्ताव सामान्य श्रेणी के रहे. जिलाधिकारी की ओर से बोर्ड बैठक में बोर्ड की कार्रवाई पर नजर रखने हेतु एक मजिस्ट्रेट भी गए. जिन्होंने सभासदों की उपस्थिति भी चेक की एवं हाजिरी लगाई. बैठक में कुल 31 सभासद मौजूद रहे. बिना किसी हंगामे के विशेष बजट सर्वसम्मति से पास हो गया. कहा यह भी जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के जो सभासद बोर्ड बैठक से गायब रहे हैं. उनकी जांच पार्टी स्तर पर की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के कुछ सभासद बिना किसी पूर्व सूचना के बोर्ड बैठक से नदारद रहे. भाजपा सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा एवं उप नेता विपुल भटनागर ने बैठक को संबोधित करते हुए ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में पार्टी के सभी सभासद नगर विकास के लिए बनाए गए एजेंडे के साथ हैं. जैसे कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं की भाजपा सभासद बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार करेंगे वह सरासर गलत है.

भारतीय जनता पार्टी का कहना है दो या तीन लोग जो बोर्ड मीटिंग का विरोध कर रहे हैं वह उनका निजी विरोध है. पार्टी का उससे कोई मतलब नहीं है. इस मीटिंग में प्रेमी छाबड़ा व विपुल भटनागर, प्रियांशु जैन, संजय सक्सेना पति सभासद, नवनीत कुछल, विकास गुप्ता, भीष्म सिंह, पवन चौधरी, विवेक चुग, मोहित मलिक, इंजीनियर राजू त्यागी, सुषमा पुंडीर आदि सभी साथ हैं.

कुल मिलाकर नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की बजट बैठक में विरोधी खेमे के गैर मौजूद रहने के साथ मुजफ्फरनगर के विकास कार्यों हेतु विशेष बजट लगभग दो अरब रुपये का सर्वसम्मति से पास हो गया. बोर्ड की बैठक की कार्रवाई स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी ने की. फिलहाल, बोर्ड की बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हो गई एवं बजट भी पास हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details