उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इजराइल-हमास जंग पर भाकियू नेता राकेश टिकैत बोले- इजराइल से अच्छे संबंध, हमें दिखानी चाहिए एकजुटता

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 9:14 PM IST

इजराइल और हमास की जंग के बीच कुछ लोग बंटे नजर आ रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait Israel Hamas War) ने भी इस मुद्दे पर बातचीत की.

राकेश टिकैत ने अपनी बात रखी.
राकेश टिकैत ने अपनी बात रखी.

राकेश टिकैत ने अपनी बात रखी.

मुजफ्फरनगर :इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है. शुक्रवार को इस मुद्दे भाकियू नेता ने कहा कि इजराइल और हमास की लड़ाई को लेकर हमारा देश और विपक्ष बंटा हुआ लग रहा है, हमें एकजुटती दिखानी चाहिए. इजराइल से हमारे संबंध अच्छे हैं, इसलिए देश पॉलिटिकल रूप से इजरायल के साथ है. हालांकि कुछ लोग दूसरे का समर्थन कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में देश के लोगों को बंटना नहीं चाहिए.

संघर्ष विराम होना चाहिए :भाकियू नेता ने कहा कि फैसला कराने की ताकत अगर हो तो उनके फैसले होंं. संघर्ष विराम होना चाहिए. युद्ध, लड़ाई हमेशा हानिकारक होते हैं. अगर प्रधानमंत्री की बात यही है कि युद्ध विराम हो जाए एवं बातचीत से उनका समझौता हो और विवाद खत्म हो तो उसको करना चाहिए. कोई जमीन कब्जा करना चाहता है तो कोई जमीन छुड़ाना चाहता है. वहां का पुराना विवाद है. कोई कहता है कि हमारी जमीन कब्जा ली. कोई कहता है कि वह हमारी जमीन है. हमारे संबंध इजराइल से हैं तो देश पॉलिटिकल रूप से इजराइल के साथ में खड़ा है.

भारत को निभानी चाहिए भूमिका :राकेश टिकैत ने कहा कि कुछ लोग दूसरे का समर्थन कर रहे हैं, ऐसे हालात में लोगों को बंटना नहीं चाहिए. ऐसे ही दूसरी जगह रूस वाला मामला चल रहा है. भारत को इसमें भूमिका निभानी चाहिए. समझौतेवादी भूमिका पर जरूर जाना चाहिए. कुछ फिलिस्तीन का समर्थन इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वे कहते हैं कि इजराइल ने हमारी जमीन कब्जा ली है. हम अपनी जमीन की लड़ाई लड़ रहे हैं. अफगानिस्तान वाले भी आतंकवादी थे. नेपाल में भी माओवादी थे.

यह भी पढ़ें :इजराइल के समर्थन में वाराणसी में गंगा आरती, जीत के लिए अर्चकों ने पढ़ा विजयी मंत्र

एएमयू में जुमे की नमाज के बाद छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में मांगी दुआ, बोले- इजराइल दहशतगर्द देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details