उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भाजपा विधायक की गाड़ी पर भीड़ ने किया हमला, कीचड़ और काला तेल भी फेंका

By

Published : Aug 14, 2021, 6:24 PM IST

भाजपा विधायक की गाड़ी  पर हमला.
भाजपा विधायक की गाड़ी पर हमला. ()

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक उमेश मलिक के काफिले और उनकी गाड़ी पर हमला किया गया. यह हमला राकेश टिकैत के गांव सिसोली में हुआ.

मुजफ्फरनगरःजिले मेंभाजपा विधायक की गाड़ी पर शनिवार को भीड़ ने हमला कर दिया. विधायक और उनके काफिले में शामिल लोगों ने भागकर जान बचाई. वारदात के बाद भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ भौराकलां थाने में पहुंचे और शिकायत की.

भाजपा विधायक की गाड़ी पर हमला.

बुढ़ाना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमेश मलिक अपने काफिले के साथ सिसौली में हो रहे जन कल्याण समिति की वर्षगांठ के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे. इसी दौरान काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा होकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा विधायक की गाड़ी पर टूट पड़ी. गुसाई भीड़ ने गाड़ी पर कीचड़ और काला तेल भी फेंका. इसके साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. गनीमत रही की गाड़ी में बैठे भाजपा विधायक बाल-बाल बच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस नेता ने की योगी मॉडल की तारीफ तो डिप्टी सीएम बोले- निष्पक्ष लोग कर रहे हैं प्रशंसा

भाजपा विधायक के काफिले पर हमला भौराकलां थाना क्षेत्र के सिसौली गांव में हुई है, जो राकेश टिकैत का गांव है. भाजपा विधायक का आरोप है कि हमला करने वाले भाकियू के कार्यकर्ता थे. जिन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनके काफिले पर हमला कर दिया. फिलहाल भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ भौराकलां थाने में मौजूद है और हमलावरों के खिलाफ तहरीर देने की बात कह रहे हैं. हालात को देखते हुए एहतियातन सिसौली गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details