उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस को लेकर सीएमओ ने जारी किया अलर्ट

By

Published : Feb 2, 2020, 4:25 AM IST

कोरोना वायरस को लेकर मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने स्टाफ को अलर्ट किया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अस्पताल में पीड़ित मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को भी इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है.

etv bharat
मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस को लेकर सीएमओ ने जारी किया अलर्ट.

मुजफ्फरनगर: चीन के वुहान शहर से चर्चाओं में आया कोरोना वायरस को लेकर जहां देश भर में आम नागरिकों से लेकर चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट किया गया है. वहीं मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में भी सभी स्टाफ को अलर्ट करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के आदेश पर कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है. इसके साथ ही आम जनता को भी इस वायरस से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस से सम्बंधित अभी तक तो कोई केस नहीं है, लेकिन हमने फिर भी कोरोना वायरस को लेकर सभी चिकित्सकों और स्टाफ को सतर्क कर दिया है. उन्होंने बताया कि हम ऐसे लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं, जो चीन की यात्रा कर के आए हैं. अगर उनमें खांसी-जुकाम जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो उस व्यक्ति को हमें तुरंत उपचार के लिए एडमिट कर उसकी जांच करनी होगी कि कहीं उसमें कोरोना वायरस तो नहीं है.

जिला अस्पताल में बनाया गया स्पेशल वार्ड
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आता है तो जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए स्पेशल कोरोना वायरस वार्ड बनाया गया है. ऐसे मरीजों के लिए 6 बेड जर्नल वार्ड में रहेंगे और 2 बेड प्राइवेट वार्ड में और दो फिजिशियन 24 घण्टे उपचार के लिए उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि अभी तक इस वायरस की रोकथाम के लिए कोई वैक्सीन या दवाई नहीं बनी है, लेकिन इस वायरस से पीड़ित व्यक्तियों से दूसरे व्यक्तियों को सावधानी जरूर बरतनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल

Intro:मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस पर जिले में अलर्ट

मुजफ्फरनगर। चाइना से चर्चाओं में आया कोरोना वायरस को लेकर जंहा देश भर में आम नागरिको से लेकर चिकित्सा अधिकारियो को अलर्ट किया गया है वंही उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर जिला हॉस्पिटल में भी सभी स्टाफ को अलर्ट करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाकर आम जनता को भी इस वायरस से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। Body:मुज़फ्फरनगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार चौपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है की कोरोना वायरस से सम्बंधित अभी तक तो कोई केस नहीं है लेकिन हमने फिर भी कोरोना वायरस को लेकर सभी चिकित्सको और हॉस्पिटल स्टाफ को सतर्क कर दिया है। हम ऐसे लोगो को जागरूक भी कर रहे है जो चाइना की यात्रा कर के आये है अगर उनमे खांसी जुकाम जैसे लक्षण पाये जाते है तो उस व्यक्ति को हमें तुरंत उपचार के लिए एडमिट कर उसकी जाँच करनी होगी की कंही उसमे कोरोना वायरस तो नहीं है। अगर कोई व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आता है तो जिला हॉस्पिटल में ऐसे मरीजों के लिए स्पेशल कोरोना वायरस वार्ड बनाया गया है 6 ऐसे मरीजों के लिए 6 बेड जर्नल वार्ड में रहेंगे और 2 बेड प्राइवेट वार्ड में दो फिजिशियन 24 घण्टे उपचार के लिए उपस्तिथ रहेंगे। Conclusion:अभी तक इस वायरस की रोकथाम के लिए कोई वेक्सीन या दवाई नहीं बनी है। लेकिन इस वायरस से पीड़ित व्यक्तियों से दूसरे व्यक्तियों को सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।

BYTE = प्रवीण कुमार चोपड़ा (मुख्य चिकित्सा अधिकारी - मुज़फ्फरनगर )

अंकित मित्तल
9719007272

ABOUT THE AUTHOR

...view details