उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चंदौली में आकाशीय बिजली का कहर, तेंदू पत्ता तोड़ रहे 2 लोगों की मौत

By

Published : May 9, 2021, 1:55 PM IST

यूपी के चंदौली जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला बुरी तरह से झुलस गई.

आकाशीय बिजली से मौत
आकाशीय बिजली से मौत

चंदौलीः जिले में रविवार को आकाशीय बिजली मजदूरों पर आफत बनकर गिरी. चकिया कोतवाली क्षेत्र के जोगिया कला स्थित सीतापुर नईबस्ती के पहाड़ी पर तेंदू पत्ता तोड़ रहे तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इसमें एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गई.

यह है पूरा मामला
चकिया क्षेत्र के गरीब वर्ग के लोग रोजाना की तरह रविवार को भी सीतापुर नईबस्ती की पहाड़ी पर तेंदू पत्ता तोड़ने गए थे. इसी दौरान तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी. सभी लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे चले गए. तभी आकाशीय बिजली मौत बनकर टूटी और तीन लोग उसकी चपेट में आ गए.

इनकी हुई मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मुबारकपुर निवासी तुफानी (37) और प्रभावती (42) की मौके पर ही मौत हो गई. एक महिला प्रमिला साहनी (35) झुलस गई. सूचना मिलते ही चकिया पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.

बता दें कि तेंदू पत्ता आमतौर पर बीड़ी बनाने के काम में लाया जाता है. भारी संख्या में लोग इस पत्ते की बिक्री कर जीवनयापन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details