उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चंदौली: रेल यात्री से टीटीई के अवैध वसूली का हुआ वीडियो वायरल, टीटीई सस्पेंड

By

Published : Jul 26, 2019, 2:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में टीटीई का ट्रेन में पैसेंजर से पैसा लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल हुए वीडियो से मुगलसराय रेल मंडल के डीआरएम ने संबंधित टीटी को सस्पेंड कर दिया है.

पैसेंजर से पैसे छिनता हुआ टीटीई.

चन्दौली: पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय रेल डिवीजन के एक टीटीई का ट्रेन में पैसेंजर से पैसा लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पैसेंजर से टीटीई रूपये छीनता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद मुगलसराय रेल मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना ने टीटीई को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच के लिए इंक्वायरी बैठाई गई है.

अवैध वसूली करता टीटीई

टीटीई हुआ सस्पेंड-

  • वीडियो में ट्रेन के कोच में टॉयलेट के पास खड़े एक टीटीई और उनके सामने एक बुजुर्ग हाथ जोड़े खड़ा था.
  • बुजुर्ग के हाथ में कुछ रुपये थे, जिसे टीटीई जबरदस्ती लेने का प्रयास कर रहा था.
  • इस दौरान टीटीई ने बुजुर्ग को एक टिकट बनवाने की बात कही.
  • इस दौरान बुजुर्ग यात्री के लगातार गिड़गिड़ा रहा था.
  • इसके बाद टीटीई ने बुजुर्ग के हाथ से रुपये छीनकर जेब में रख लेता है.
  • फिर कुछ रुपए निकालकर बुजुर्ग को वापस थमा देता है.
  • 30 सेकंड का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
  • वीडियो की जांच के लिए रेल अधिकारियों की टीम बनाकर इंक्वायरी सेटअप कर दी गई है.
  • प्रारंभिक जांच के बाद टीटीई विनय सिंह को सस्पेंड भी कर दिया गया है.
Intro:चन्दौली - पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय रेल डिवीजन के एक टीटी का ट्रेन में पैसेंजर से पैसा लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमे पैसेंजर से टीटी एक तरह से रुपये छीनता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद मुगलसराय रेल मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना ने संबंधित टीटी को सस्पेंड कर दिया है और पूरे मामले की जांच के लिए इंक्वायरी सेटअप कर दी है.

Body:यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

वीडियो में ट्रेन के कोच में टॉयलेट के पास खड़ा एक टीटी और उसके सामने एक बुजुर्ग हाथ जोड़े खड़ा है.

बुजुर्ग के हाथ में कुछ रुपये हैं जिसे टीटी जबरदस्ती लेने का प्रयास कर रहा है.

इस दौरान टीटी बुजुर्ग को एक टिकट बनवाने की भी बात कहता हुआ सुनाई दे रहा है.

बुजुर्ग यात्री के बार बार गिड़गिड़ाने के बाद टीटी के मन में शायद थोड़ी दया आती है.

पहले तो टीटी बुजुर्ग के हाथ से रुपए छीनकर जेब में रखता है.

फिर कुछ रुपए निकालकर बुजुर्ग को वापस थमा देता है

30 सेकंड का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

वीडियो में यात्री से पैसे ले रहा टीटीई मुगलसराय डिविजन में तैनात विनय सिंह है. डीआरएम 2 दिन पहले ही यह मामला संज्ञान में आया है. इस वीडियो की जांच के लिए रेल अधिकारियों की एक टीम बनाकर इंक्वायरी सेटअप कर दी गई है. साथ ही प्रारंभिक जांच के बाद टीटीई विनय सिंह को सस्पेंड भी कर दिया है.

पंकज सक्सेना (डीआरएम मुगलसराय रेल मंडल)


बाईट--पंकज सक्सेना डीआरएम मुगलसराय रेल डिवीजनConclusion:मुगलसराय रेल मंडल में तैनात टीटीई द्वारा अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें टीटीई एक रेल यात्री से जबरन पैसे की अवैध वसूली करता दिख रहा है. डीआरएम मुगलसराय ने आरोपी विनय सिंह को सस्पेंड कर दिया है.

कमलेश गिरी
चन्दौली
9452845730

ABOUT THE AUTHOR

...view details