उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा नेता का बीजेपी पर निशाना, कहा- पहले डकैत घोड़े पर आते थे, अब बड़ी-बड़ी गाड़ियों से आते है...

By

Published : Nov 22, 2021, 9:20 PM IST

पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू का बीजेपी पर निशाना. कहा- भाजपा ने जनता से की है वादाखिलाफी. साथ ही बीजेपी विधायक सुशील सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा- जनता ने इनकी विदाई का मूड बना लिया है.

पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू
पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू

चन्दौली : सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने जिले के धानापुर में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन केक काटकर मनाया. इस दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह ने बीजेपी व क्षेत्रीय विधायक पर जमकर निशाना साधा. मंच से सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने धानापुर को दो बड़ी सौगात देने का वादा किया. उन्होंने धानापुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के साथ-साथ, तहसील मुख्यालय बनाने का वादा किया. साथ ही भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए उनके वादाखिलाफी की याद दिलाई.

सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने जनता से वादा किया था कि 2022 तक देश व प्रदेश के एक-एक गरीब के पास पक्का मकान होगा. लेकिन दुर्भाग्य है कि 2022 में मात्र एक माह शेष है, और आज भी अधिकांश गरीबों को पक्का मकान मयस्सर नहीं हो सका. सरकार ने लोहिया आवास को खत्म करके, आवास योजना की राशि को घटा दिया. जितनी रकम में शौचालय बनते हैं, सरकार उतना पैसा आवास निर्माण के लिए दे रही है.

पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू

इसके अलावा उन्होंने सपा सरकार में गरीबों को लोहिया आवास के लिए पांच लाख देने का भरोसा दिया. साथ ही उनका कहना था कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. साथ ही किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा. भाजपा सरकार ने माधोपुर से मेडिकल कॉलेज छिनने का काम किया, लेकिन सपा की सरकार बनते ही माधोपुर में कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने का काम होगा.

इसे भी पढ़ें-PM-CM की फोटो पर ओमप्रकाश राजभर का निशाना, कहा- BJP- भारतीय ड्रामा पार्टी है


इस दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू एक बार फिर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह पर हमलावर रहे. उन्होंने तंज कसा कि पहले डकैत घोड़े पर आया करते थे, जिन्हें टीबी पर दिखाया जाता था. लेकिन आजकल बड़ी-बड़ी राइफल लेकर, बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने वाले डकैत आपको चारों तरफ मिल जाएंगे. कहा- सैयदराजा की जनता ऐसे डकैतों से घिरी हुई है, जिन्हें चुनाव बाद राहत मिलने वाली है. बदूंक की दम पर जनता को डराने वाले, खुद जनता से मिलने से घबराते हैं. ऐसे लोगों को जनप्रतिनिधित्व के दायित्व से विधानसभा चुनाव में जनता मुक्त करने का मूड बना चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details