उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का डीएम चंदौली को चेतावनी, कहा- वाराणसी घटना की हुई पुनरावृत्ति तो बजा देंगे ईंट से ईंट

By

Published : Nov 26, 2021, 1:20 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू (Former MLA Manoj Singh ) ने गुरुवार को चंदौली मुख्यालय पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (Railway overbridge under construction at Chandauli headquarters) का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी के आगामी 24 दिनों के भीतर पुल को चालू करने के अल्टीमेटम को राजनीतिक जल्दबाजी करार दिया. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में किसी की जान से खिलवाड़ न करें. यदि इस दरम्यान वाराणसी कैंट जैसी कोई घटना हुई तो जिम्मेदार लोगों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी.

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू

चंदौली: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को बामुश्किल कुछ माह शेष बचे हैं. ऐसे में सत्ता पक्ष जल्द से जल्द काम गिनाने की जल्दबाजी में है. वहीं, विपक्ष भी अपने हाथों से राजनीति का कोई मौका जाने नहीं देना चाहती. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने (Former MLA Manoj Singh) गुरुवार को चंदौली मुख्यालय पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का जायजा (Railway overbridge under construction at Chandauli headquarters) लिया. साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी के आगामी 24 दिनों के भीतर पुल को चालू करने के अल्टीमेटम को राजनीतिक जल्दबाजी करार देते हुए कहा कि जल्दबाजी में किसी की जान से खिलवाड़ न करें.

यदि इस दरम्यान वाराणसी कैंट (Varanasi Cantt) जैसी कोई घटना हुई तो जिम्मेदार लोगों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी. पुल निर्माण कार्य में लगे अभियंताओं, ठेकेदार व मजदूरों पर अनावश्यक दबाव न डाले. आगे उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को चुनाव के दिनों में ही विकास कार्यों को पूर्ण कराने की जल्दबाजी दिखती है. इसके बाद वे विकास कार्यों को भूल जाते हैं.

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू

पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा काम करने से ज्यादा काम करने का श्रेय लेना जानती है. यह सबकुछ उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सीखा है. यही वजह है कि आज प्रदेश के साथ-साथ चंदौली भी विकास से कोसों दूर हो गया है.

इसे भी पढ़ें -ऐसे योगी आदित्यनाथ ने बनाया अतीक अहमद को अतीत का पन्ना...

वहीं, उन्होंने भरोसा दिया कि यदि पुल नहीं बना तो सपा की सरकार आते ही प्राथमिकता के आधार पर इसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने याद दिलाया के दो वर्ष पूर्व जब लोकसभा चुनाव था तो भाजपा को चंदौली के ओवरब्रिज निर्माण की जल्दी थी. लेकिन चुनाव बीतने के बाद भाजपा इसके निर्माण को भूल गई.

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू अपने समर्थकों के साथ

अब जबकि पुनः विधानसभा चुनाव निकट आ गया है तो भाजपा सरकार जिलाधिकारी के जरिए कार्यदायी संस्था व मजदूरों पर इसे जल्दबाजी में पूर्ण करने के लिए दबाव बना रही है, जो पूरी तरह से अनुचित है. इससे जहां पुल की गुणवत्ता व उसकी मजबूती पर असर पड़ेगा. साथ ही काम के दौरान अप्रिय घटनाएं होने की भी आशंकाएं प्रबल होंगी.

पूर्व विधायक ने कहा कि ऐसे में पुल निर्माण कार्य की गति को सामान्य रखें. इसमें किसी भी तरह की जल्दबाजी आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वैष की राजनीति करती है. लेकिन सपा उन तमाम अधूरे विकास कार्यों को पूरा करेगी, जिसे भाजपा ने पिछले पांच सालों में रोक रखा है.

इसके अलावा भाजपा सरकार में चल रहे विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा. क्योंकि विकास कार्य राजनीति द्वैष साधने के लिए नहीं, बल्कि जनसहयोग व सुविधा के लिए किए व कराए जाते हैं. यह बात शायद भाजपा भूल चुकी है. जिसे अब सत्ता से हटाकर याद दिलाने की जरूरत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details