चंदौली: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को बामुश्किल कुछ माह शेष बचे हैं. ऐसे में सत्ता पक्ष जल्द से जल्द काम गिनाने की जल्दबाजी में है. वहीं, विपक्ष भी अपने हाथों से राजनीति का कोई मौका जाने नहीं देना चाहती. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने (Former MLA Manoj Singh) गुरुवार को चंदौली मुख्यालय पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का जायजा (Railway overbridge under construction at Chandauli headquarters) लिया. साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी के आगामी 24 दिनों के भीतर पुल को चालू करने के अल्टीमेटम को राजनीतिक जल्दबाजी करार देते हुए कहा कि जल्दबाजी में किसी की जान से खिलवाड़ न करें.
यदि इस दरम्यान वाराणसी कैंट (Varanasi Cantt) जैसी कोई घटना हुई तो जिम्मेदार लोगों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी. पुल निर्माण कार्य में लगे अभियंताओं, ठेकेदार व मजदूरों पर अनावश्यक दबाव न डाले. आगे उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को चुनाव के दिनों में ही विकास कार्यों को पूर्ण कराने की जल्दबाजी दिखती है. इसके बाद वे विकास कार्यों को भूल जाते हैं.
पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा काम करने से ज्यादा काम करने का श्रेय लेना जानती है. यह सबकुछ उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सीखा है. यही वजह है कि आज प्रदेश के साथ-साथ चंदौली भी विकास से कोसों दूर हो गया है.
इसे भी पढ़ें -ऐसे योगी आदित्यनाथ ने बनाया अतीक अहमद को अतीत का पन्ना...