उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चंदौली: डीएम ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एसडीएम और तहसीलदार के कार्यक्षेत्र बदले

By

Published : Jul 2, 2022, 10:52 AM IST

चंदौली में डीएम ने जिले के उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों का तबादला कर दिया. डीएम के उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदलने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

etv bharat
एसडीएम और तहसीलदार के कार्यक्षेत्र बदले

चंदौलीः जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को जनपद में अलग-अलग तहसीलों में कमान संभाले उपजिलाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया. साथ ही तहसीलदारों का ट्रांसफर किया है. डीएम ने एसडीएम चंदौली अविनाश कुमार को डीडीयू नगर तहसील की कमान सौंपी है. वहीं, डीडीयू नगर में तैनात रहे एसडीएम मनोज पाठक अब सकलडीहा तहसील का दायित्व संभालेंगे.

सकलडीहा में तैनात रहे उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा अब चंदौली तहसील में अपनी सेवाएं देंगे. उधर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का स्थानांतरण कानपुर हो जाने के बाद उपजिलाधिकारी के चल रहे रिक्त पद पर शुक्रवार दोपहर ज्वाला प्रसाद ने पदभार ग्रहण किया. ज्वाला प्रसाद दीनदयाल नगर में उपजिलाधिकारी न्यायिक के पद पर रहते हुए नियामताबाद ब्लॉक में बीडीओ का भी चार्ज था.

यह भी पढ़ें-हैदराबाद में BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी

इसके अलावा चंदौली में तैनात तहसीलदार बिराग पांडेय को डीडीयू नगर ट्रांसफर किया गया है. वहीं, डीडीयू नगर में तैनात तहसीलदार सतीश कुमार को सकलडीहा तहसील भेजा गया है. सकलडीहा में तैनात तहसीलदार वंदना मिश्रा, चंदौली तहसील में न्यायिक तहसीलदार का दायित्व संभालेंगी. वहीं, चंदौली में न्यायिक तहसीलदार की जिम्मेदारी संभाल रहे विकास धर को चकिया तहसील ट्रांसफर किया गया है. चकिया तहसीलदार आलोक कुमार को चंदौली तहसीलदार का दायित्व दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details