उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, रेलकर्मी के इकलौते बेटे की मौत, चेयरमैन का भतीजा गंभीर रूप से घायल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 7:04 AM IST

चंदौली में शनिवार की शाम एक बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा (Chandauli bike accident) गई. हादसे में रेलकर्मी के बेटे की जान चली गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

ुोेु
ु्ेुोेु

चंदौली :मुगलसराय कोतवाली के नई बस्ती में शनिवार की शाम तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इसमें रेलकर्मी के इकलौते पुत्र की मौत हो गई. वहीं पूर्व चेयरमैन का भतीजा घायल हो गया. घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खाना खाने के बाद मुगलसराय आ रहे थे बाइक सवार :मुगलसराय कोतवाली पुलिस के अनुसार रेलकर्मी बबलू सिंह रेलवे में टीटी हैं. उनका इकलौता बेटा अनुराग सिंह (19 वर्ष) और पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के भाई रवि जायसवाल का पुत्र सूर्यांश जायसवाल (17 वर्ष) रेस्टोरेंट से खाना खाकर शनिवार की शाम बाइक से वापस मुगलसराय आ रहे थे. इसी दौरान नई बस्ती में सरस्वती होटल के सामने बाइक डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में अनुराग को गंभीर चोटें आईं. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस कर रही मामले की जांच :हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सूर्यांश को वाराणसी ट्रामा सेंटर भिजवाया. पुलिस ने अनुराग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इकलौते बेटे की मौत से रेलवे कर्मी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हादसा कैसे और किन हालात में हुआ, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :साढ़े तीन घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद पकड़ा गया 70 किलो का तेंदुआ, 10 सदस्यीय टीम ने पाया काबू, VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details