उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चंदौली के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार बसपा से निष्कासित, पार्टी ने लगाया संगीन आरोप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 6:36 AM IST

रविवार को चंदौली के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार को बसपा ने निष्कासित (BSP expelled Former Chandauli District President) कर दिया. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.

Etv Bharat
Etv Bharat Chandauli news BSP expelled Former Chandauli District President Loksabha Elections 2024 चंदौली के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार निष्कासित बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार निष्कासित बहुजन समाज पार्टी

चंदौली: जैसे जैसे लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) का समय नजदीक आ रहा है. सभी सियासी पार्टियां संगठन की मजबूती को लेकर तैयारी में जुट गई. इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आनंद कुमार को अपना उत्तराधिकारी बताकर युवाओं में पैठ बनाने की कोशिश की. वहीं चंदौली में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार को पार्टी विरोधियों गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में बाहर का रास्ता (BSP expelled Former Chandauli District President Pradeep Kumar) दिखा दिया.

दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती संगठन को मजबूत करने में जुटी हैं. इसके लिए वह सख्त कदम उठाने से परहेज नहीं कर रही हैं. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को तत्काल बाहर का रास्ता दिखा रही हैं. रविवार को चंदौली में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. उनके बाहर होते ही जनपद के भीतर घात करने वाले बसपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया.

बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई जिला प्रभारी मुकेश कुमार के निर्देश पर की गई. पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पार्टी के नीतियों और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. इसलिए उन्हें निष्काषित करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संगठन की मजबूती के लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की नीतियों और सिद्धांतों को आम जनता पहुंचाएं. ताकि संगठन सशक्त हो सके और आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का हाथ मजबूत हो सके. (UP Politics News)

ABOUT THE AUTHOR

...view details