उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महिला ने पुलिसकर्मियों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, SSP से की शिकायत

By

Published : Apr 22, 2021, 5:43 PM IST

मुरादाबाद में एक महिला ने एसएसपी से मिलकर पुलिस के तीन सिपाहियों के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि घर में घुसकर पुलिसवालों ने महिला और उसके सुसर के साथ मारपीट की. पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने मझोला एसओ को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

मुरादाबाद: जिले के मझोला थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने एसएसपी को पत्र देकर थाने के तीन सिपाहियों के खिलाफ शिकायत की है. महिला ने बताया कि रविवार को मझोला थाने में तैनात पुलिसकर्मी सरकारी गाड़ी से उसके घर आए. गाड़ी पर एसएचओ लिखा था. पुलिसवालों ने आते ही महिला के ससुर के संबंध में पूछताछ की. महिला के अनुसार पुलिसकर्मियों ने घर में घुसते ही ससुर के साथ मारपीट शुरू कर दी. सुसर के साथ जब मारपीट की जानकारी करने की कोशिश की तो पुलिस वाले उस पर ही हमलावर हो गए. आरोप है कि गलत नियत से महिला को दबोचने की कोशिश की. बीच-बचाव में महिला के शरीर पर नाखून लग गए. महिला के अनुसार मारपीट में उसके कान के कुंडल भी कहीं गिर गए.

नहीं आया कोई बीच-बचाव करने
महिला ने बताया कि पुलिसकर्मियों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट के बाद शोर सुनकर मोहल्ले वाले और किराएदार आए, लेकिन पुलिसवालों को देखकर बीच-बचाव करने की किसी की हिम्मत नही हुई. महिला का आरोप है कि शोर-शराबा होने पर मोहल्ले वाले जुटे तो सिपाहियों ने थाने से महिला आरक्षियों को बुला लिया और उनसे दोबारा से पिटवाया. बाद में सभी धमकाते हुए चले गए.

इसे भी पढ़ें:-अयोध्या में आंधी की आफत, मां-बेटे पर गिरी 'मौत की छप्पर'

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
महिला के अनुसार सिपाहियों की शिकायत करने वह मझोला थाने भी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आगे पेश होकर न्याय की गुहार लगाई. इस पर एसएसपी ने मझोला एसओ को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details