उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुरादाबाद: हथियारबंद बदमाशों ने की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

By

Published : Oct 17, 2020, 1:46 PM IST

मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक घर में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान गृह स्वामी और एक बदमाश के बीच हाथापाई हो गई, लेकिन बदमाशों ने गृह स्वामी को गोली मार दी. घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

लूट
लूट

मुरादाबाद: जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने एक घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया. हथियारबंद बदमाशों ने घर के अगले हिस्से में बनी दुकान में रखी नकदी और घर में रखी ज्वैलरी लूट ली. इस दौरान नींद से जागे दम्पति ने शोर मचाया तो बदमाशों ने गृह स्वामी को गोली मार दी. गोली लगने से घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस अधिकारी मौके पर जाकर बदमाशों की तलाश के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं.

बिलारी थाना क्षेत्र के नौसेना गांव में देर रात बदमाशों ने एक घर में घुस कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित परिजनों के मुताबिक घर में रहने वाले दम्पति देर रात सोए हुए थे. इसी दौरान तीन पुरुष और एक महिला उनके घर में घुस आए और लूटपाट करने लगे. आहट होने पर दम्पति जाग गए, जिसके बाद बदमाश भागने लगे. घर में मौजूद गृह स्वामी प्रेमपाल ने शोर मचाना शुरू किया तो अन्य परिजन भी जाग गए. खुद को घिरा देख बदमाशों ने प्रेमपाल को गोली मार दी. शनिवार सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची. वहीं घायल प्रेमपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लूट का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा गोली मारने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित परिवार ने तहरीर में बदमाशों द्वारा 15 हजार की नकदी और 50 हजार रुपये की ज्वैलरी चोरी होने की जानकारी दी है. प्रेमपाल की पत्नी रेखा द्वारा दी गई तहरीर में बदमाशों के साथ एक महिला के भी होने की जानकारी दी गई है.

एसओ बिलारी के मुताबिक तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही बदमाशों की तलाश में कई टीमें दबिश दे रही हैं. घायल प्रेमपाल की हालत फिलहाल स्थिर है. प्रेमपाल को गोली मारने से पहले बदमाशों ने उनके साथ हाथापाई भी की. इस दौरान एक बदमाश की बंदूक घर में ही छूट गई. पुलिस ने बंदूक कब्जें में लेकर मामले की जांच शुरू की दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details