उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुरादाबाद: अवैध सबंध के चलते प्रेमी ने महिला के पति को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2019, 11:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रेमी ने महिला के पति की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि मृतक के आरोपी की पत्नी के साथ अवैध सबंध थे, जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया.

etv bharat
मुरादाबाद में युवक की हत्या.

मुरादाबाद:कुंदरकी थाना क्षेत्र में अवैध सबंध के चलते प्रेमी ने महिला के पति की हत्या कर दी. रविवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के पास से हत्या के बाद लूटा हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है.

जानकारी देते कार्यवाहक एसपी सतीश चंद्र.

जानें पूरा मामला

  • मामला मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र का है.
  • 14 नवंबर को इलाके में एक शव मिला था.
  • पुलिस ने बताया कि आरोपी के मृतक की पत्नी से अवैध सबंध थे.
  • पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी ने पहले उसे शराब पिलाई.
  • नशे की हालत में अपने दोस्तों के साथ मिलकर जूते के फीते से उसका गला घोट दिया.
  • पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने उसके चेहरे को ईंट से कुचल दिया.
  • हत्या के बाद प्रेमी उसका सामान लेकर फरार हो गए.
  • पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

14 नवंबर को कुंदरकी में एक शव खेत में पड़ा मिला था. मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या के बाद लूटा गया सामान भी बरामद किया है.
- सतीश चंद्र, कार्यवाहक एसपी देहात

इसे भी पढ़ें- बोली बेटी-पानी पिला दो फिरा मार देना, इतने पर भी नहीं माना पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details