उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बेटी से छेड़छाड़ पिता को गुजरी नागवार, युवक को उतारा मौत के घाट

By

Published : Sep 15, 2019, 1:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक सप्ताह पहले हुई युवक की हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक युवक की हत्या छेड़छाड़ के विवाद को लेकर परिचित ने ही की थी.

कांसेप्ट इमेज.

मुरादाबाद:जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले हुई युवक की हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक युवक के ही परिचित को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक आरोपी के घर आकर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता था. जिसके चलते लड़कियों के पिता ने युवक को सबक सिखाने की ठानी और उसे मौत के घाट उतार दिया.

बेटी के साथ छेड़छाड़ से गुस्साए पिता ने युवक को उतारा मौत के घाट.

पुलिस को मिला अज्ञात शव

  • पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले पुलिस को एक अज्ञात शव पड़ा मिला था.
  • मृतक के चेहरे को बुरी तरह कुचला गया था और गर्दन पर चाकू से कई वार किए गए थे.
  • पुलिस की जानकारी में मृतक की पहचान अमरोहा निवासी फरमान के रूप में हुई.
  • फरमान की हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की.
  • कॉल रिकार्ड के आधार पर पाकबड़ा के रहने वाले शाहिद को गिरफ्तार किया गया.

छेड़खानी बनी हत्या की वजह

  • मृतक फरमान लड़कियों से छेड़छाड़ और बलात्कार के मामले में जेल जा चुका था.
  • हत्यारोपी शाहिद से उसके पारिवारिक सम्बन्ध थे. लिहाजा घर में उसका आना-जाना था.
  • शाहिद ने फरमान को अपनी लड़कियों से छेड़छाड़ करते हुए देख लिया था.
  • लड़कियों के पिता शाहिद ने बदला लेने के लिए फरमान की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरदोई ब्रांच नहर में मिला बाघ का शव, विभाग में मचा हड़कंप

शाहिद ने फरमान को लड़कियों से छेड़छाड़ करते हुए देख लिया था. जिसके बाद बदला लेने के लिए शाहिद ने फरमान की हत्या कर दी. आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
राजेश कुमार, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details