उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुर्के में अगर वोटिंग होती तो भाजपा की सरकार नहीं बनती: राशिद अल्वी

By

Published : Apr 1, 2021, 2:13 AM IST

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मुरादाबाद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर बुर्के में वोटिंग होती तो भाजपा की सरकार कभी नहीं बन सकती थी.

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी

मुरादाबाद:कांग्रेस नेता और प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों के बारे में बैठक की. राशिद अल्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध काफी बढ़ गए हैं और जनता इससे तंग आ चुकी है और अब इसका रिजल्ट पंचायत चुनाव में साफ नजर आ जाएगा. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अजान को लेकर विवाद पिछले 7 सालों से ही हो रहा है. इससे पहले कभी किसी को अजान से तकलीफ नहीं हुई.

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता राशिद अल्वी
राशिद अल्वी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने मुरादाबाद पहुंचकर जिला पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ में जान फूंकी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर हम पूरी ताकत के साथ जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार से तंग आ चुकी है. उत्तर प्रदेश के अंदर भ्रष्टाचार आसमान को छू रहा है, बेरोजगारी बढ़ती चली जा रही है, डीजल पेट्रोल की कीमत आसमान को छू रही है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करेगी.

पांच में से चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा

कांग्रेस पार्टी का पांचों विधानसभा चुनाव में ध्यान है. पुडुचेरी में हमारी सरकार थी. हम जीतेंगे, केरला के अंदर हम जीतेंगे, असम के अंदर भी निश्चित तौर पर हमारी सरकार आएगी. तमिलनाडु के अंदर डीएमके का हमारा एलाइंस है, वहां पर हमारी सरकार बनने वाली है. बंगाल के अंदर भारतीय जनता पार्टी ईवीएम के साथ भी खिलवाड़ कर रही है. भारतीय जनता पार्टी सत्ता हासिल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है.

बुर्के में वोटिंग होती तो भाजपा की सरकार नहीं बनती

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि अगर बुर्के में वोटिंग हो रही होती तो भारतीय जनता पार्टी कभी सरकार नहीं बना सकती थी.

सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है

सड़कों के नाम बदलने के सवाल पर कहा की देखिए सड़कों के नाम बदलना शहरों के नाम बदलना यह कोई विकास नहीं है. अपनी नई सड़कें बनाओ, नए शहर बनाओ उनके नाम रखो अपनी नई इमारतें बनाओ. गुजरात के अंदर सरदार पटेल के नाम पर स्टेडियम था उसका नरेंद्र मोदी जी ने नाम बदलकर अपने नाम पर रख लिया. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है. ये कोई विकास नहीं है.

सात साल में इन लोगो को अजान से परेशानी हो रही है


अजान से परेशानी के सवाल पर कहा की यह देश दुनिया में इसलिए जाना जाता रहा है कि यहां पर अजान की भी इज्जत है और मंदिर के घंटे की भी इज्जत होती है. यहां पर मंदिर के घंटे से किसी को प्रॉब्लम नहीं होती अजान से नहीं हुई, यह सिर्फ पिछले 7 साल के अंदर हो रहा है. इस सरकार के पास अगर मुद्दा है तो लव जिहाद मुद्दा है, घर वापसी मुद्दा है, बुर्का मुद्दा है. पेट्रोल डीजल की कीमत मुद्दा नहीं है. बेरोजगारी मुद्दा नहीं है. कारोबार खत्म हो रहे हैं, यह मुद्दा नहीं है. किसान मुद्दा नहीं है.

मुफ्ती महबूबा को अगर पासपोर्ट दिया तो वह भाजपा को नंगा कर देगी

महबूबा मुफ्ती के पासपोर्ट पर सवाल पूछने पर बोले की महबूबा मुफ्ती के साथ तीन साल सरकार चलाई तब वह ठीक थीं. आज वह देशद्रोही हो गईं, सिर्फ उनको पासपोर्ट इसलिए नहीं मिल रहा है कि अगर वह विदेश जाएंगी तो वहां सरकार को नंगा कर देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details