उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मिर्जापुर: महिला ने पड़ोसियों पर लगाया जिंदा जलाने का आरोप, दो गिरफ्तार

By

Published : Dec 16, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
महिला ने पड़ोसियों पर लगाया जिंदा जलाने का आरोप.

मिर्जापुर: कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गैबीघाट की एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवकों ने 14 दिसंबर की रात जब वह दवा लेने जा रही थी तो उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दिया. उसने किसी तरह से आग को बुझाया. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पीड़िता का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले तीन सगे भाइयों ने उसकी नाबालिग लड़की को कुछ दिन पहले भगा ले गए थे. इसको लेकर मुकदमे के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.

महिला ने पड़ोसियों पर लगाया जिंदा जलाने का आरोप.

जिला अस्पताल में महिला को देखने पहुंचे डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने पीड़िता से पूछताछ की. इसके बाद महिला के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


क्या कहती है पुलिस
महिला की बेटी ने खुद उस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दी थी. इसको लेकर उसकी लड़की को चाइल्ड वेलफेयर सेंटर में भेज दिया गया है. इसी के चलते उसने खुद को जलाने का कृत्य किया है, ऐसा मोहल्ले वालों का कहना है. बहरहाल, महिला के आरोप पर मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है. महिला 16 से 17 प्रतिशत तक जल गई है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

Intro:ख़बर रैप से

मिर्ज़ापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गैबीघाट की महिला ने पड़ोसियों पर लगाया जिंदा जलाने का आरोप।गंभीर रूप से जली महिला जिला अस्पताल में भर्ती।महिला का चल रहा ईलाज।जिला अस्पताल में महिला को देखने पहुंचे डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने पीड़ित महिला से ली जानकारी।महिला के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।Body:महिला ने पड़ोसी भाईयों पर लगाया जलाकर मारने का आरोप, जली अवस्था में महिला को मंडलीय अस्पताल में कराया गया है भर्ती, पुलिस का कहना है कि महिला ने खुद को जलाया है, 15 से 16 परसेंट जली महिला का उपचार किया जा रहा है, महिला के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के गैबी घाट मोहल्ले निवासिनी पूनम देवी ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवकों ने 14 दिसंबर की रात घर से बाहर जब वह दवा लेने जा रही थी उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दिए ।उसने किसी तरह से आग को बुझाया और उसके बाद उसको मोहल्ले के लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है ।पीड़िता का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले तीन सगे भाइयों ने उसकी नाबालिग लड़की को भी पहले भगा दिया था और उसके द्वारा किए मुकदमे के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी ।
इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस का कहना है कि महिला की बेटी ने खुद उस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दी थी जिसके बाद उसकी लड़की को चाइल्ड वेलफेयर सेंटर में रख दिया गया है और इसी के चलते उसने खुद को जलाने का कृत्य किया है ऐसा मोहल्ले वालों का कहना है । बहरहाल महिला के आरोप पर मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है । महिला 16 से 17 परसेंट तक जली है जिसका उपचार महिला अस्पताल में किया जा रहा है ।

बाईट-पूनम -पीड़ित महिला
बाईट-प्रकाश स्वरूप पांडेय ( एसपी सिटी)


जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details