उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भाजपा नेता के भाई की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, पुरानी रंजिश में की गई थी हत्या

By

Published : Nov 24, 2021, 9:23 PM IST

मिर्जापुर में भाजपा नेता के भाई आशीष गुप्ता (Ashish Gupta) की गोली लगने से हुई थी मौत. बुधवार को पुलिस ने किया खुलासा, पुरानी रंजिश (old enmity) में हत्या की बात आई सामने. तीन आरोपियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

मिर्जापुर : शादी समारोह (wedding ceremony) में शामिल होने गए भाजपा नेता के भाई आशीष गुप्ता (Ashish Gupta) की गोली लगने से मौत का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है. भाजपा नेता के भाई की पुरानी रंजिश (old enmity) में हत्या की गई थी जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं, जिस पिस्टल से हत्या की गई थी, उसे भी बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के महंत शिवाला के पास सरजू उद्यान में 21 नंबर की रात में शादी में शामिल होने आए भाजपा नेता के भाई आशीष गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी. परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी.

विंध्याचल परी क्षेत्र के डीआईजी रामकृष्ण भारद्वाज की फटकार के बाद जिले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल को भी बरामद किया है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष आकाश गुप्ता के भाई आशीष गुप्ता के पेट में गोली लगी थी. ट्रामा सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि पुरानी रंजिश की वजह से आशीष गुप्ता की हत्या की गई है.

शादी समारोह में शामिल होने गए भाजपा नेता के भाई की मौत के बाद पुलिस ने बारामद असलहा ले जाने वालों का असलह चिन्हित किया जा रहा है और बरामद कर लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पांच असलहा जब्त किया गया है. ताबड़तोड़ इस कार्रवाई से असलहा धारकों में हड़कंप है.

सुप्रीम कोर्ट के सख्त हिदायत के बावजूद शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. फायरिंग के दौरान कई जगह मौत की सूचना मिलती है. फिर भी पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है.

शादी में शामिल हुए असलहा धारक अवधेश कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, श्री शाकिल खां, और परवेज खां का कटरा से कोतवाली पुलिस ने असलहा बरामद कर लिया है. असलहों में एक रायपुर 315, एक डीबीबीएल बंदूक औए तीन पिस्टल विभिन्न नंबरों की जब्त की गई है.

इसे भी पढ़ेःमिर्जापुर: बारात में हुई हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता के भाई को लगी गोली, इलाज के दौरान मौत

इनके असलहे की निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है. शादी में शामिल हुए और असलहे धारकों के वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं, जिले में कहीं भी किसी भी कार्यक्रम में असलहा धारक फायरिंग करते या प्रदर्शन करते वीडियो फुटेज मिलेगा उनके भी लाइसेंस निरस्त करेगी.


कटरा कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि आशीष गुप्ता की मौत के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य अभियुक्त फारुख है. फारुख के साथ सत्यम सिंह और अमन साह भी हत्या में शामिल थे.

इनके पास से हत्या में प्रयुक्त की गई आला कत्ल एक पिस्टल 32 बोर दो जिंदा कारतूस और 630 रुपये बरामद किया गया है. पूछताछ में इन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है जिसकी वजह से इन्हें अब गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

हिस्ट्रीशीटर अवध राज सिंह के भतीजे अमरदीप सिंह की शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता के भाई की मौत हुई थी. शादी समारोह में बड़ी संख्या में असलहा धारी बरात में शामिल हुए थे. बताया जाता है कि कार्यक्रम में घंटों फायरिंग हुई थी. इस बीच पुरानी रंजिश में मित्रों ने अपने साथी को भी गोली मारकर हत्या कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details