उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में मॉब लिंचिंग, पुलिस की मौजूदगी में आरोपी की बेरहमी से पीटकर हत्या

By

Published : Sep 22, 2021, 7:15 PM IST

mob beaten to death man who shot shop keeper in mirzapur
mob beaten to death man who shot shop keeper in mirzapur

मिर्जापुर में एक दुकानदार की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ (mirzapur mob lynching) ने हमलावर को पुलिस के सामने पीटकर मार डाला. हमलावर मौके से भाग कर पास के एक मकान में छिपा गया था.

मिर्जापुर:यहां बदमाश ने दिनदहाड़े एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद हमलावर पास के मकान में छिप गया. स्थानीय लोगों ने बदमाश को घर से निकाल कर जमकर पीटा. भीड़ ने बदमाश को तब तक पीटा जब तक कि वो मर नहीं गया.

मिर्जापुर में पुलिस के सामने बदमाश की पिटाई

मिर्जापुर में मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा गांव में आपसी विवाद के चलते एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद आरोपी पास के मकान में छिपा था. नाराज लोगों ने उसे ढूंढ लिया और उसको बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पुलिस भी मौके पर मौजूद थी लेकिन किसी ने पुलिस की एक नहीं सुनी. देखते ही देखते भीड़ ने आरोपी को मार डाला.

मड़िहान के ददरा बाजार में तैनात पुलिस फोर्स

पुलिस के मुताबिक मड़िहान थानाक्षेत्र के गांव ददरा में सत्यम पटेल पुत्र सुभाष पटेल को घर के सामने डंकू उर्फ ऋषभ पाण्डेय ने गोली मार दी. घायल सत्यम पटेल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ लाया गया. यहां चिकित्सकों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया गया. गोली मारकर भाग रहे आरोपी ऋषभ को आक्रोशित भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर पीटा. जब पुलिस उसको राजगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ लेकर पहुंची तो चिकित्सकों ने ऋषभ को भी मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मड़िहान के ददरा बाजार में मौजूद अधिकारी


सत्यम पटेल लोहा व्यवसायी था. हर दिन की तरह वह बुधवार को अपने लोहे की दुकान में बैठा था. दोपहर में करीब दो बजे ऋषभ ने उसे दो गोली मारी और फरार हो गया. गोली लगने से लोहा व्यवसायी सत्यम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावर मौके से भाग कर पास के एक मकान में जा छिपा. ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर बदमाश को पकड़कर जमकर पीटा. इससे उसकी पुलिस के सामने ही मौत हो गयी.

गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरके भारद्वाज, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा के साथ क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी थाना मड़िहान पुलिस बल के साथ पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details