उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मिर्जापुर को 3037 करोड़ की सौगात, सीएम योगी बोले- डबल इंजन की डबल डोज से हो रहा लोककल्याण

By

Published : Dec 20, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 7:05 PM IST

आगामी चुनावी से पहले यूपी में सियासी दौड़ लगी हुई है. आज मिर्जापुर में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी ने 3037 करोड़ की लागत से बने 146 किलोमीटर लंबे चार राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण कर दिया.

मिर्जापुर में सीएम योगी
मिर्जापुर में सीएम योगी

मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को मिर्जापुर को 3037 करोड़ रुपये की 146 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद से सड़क ट्रांसपोर्ट के मामले में जितना काम 2014 तक नहीं हुआ था, उससे अधिक 2014 के बाद से अब तक हो चुका है. उन्होंने कहा कि जिस देश का शासक अपने नागरिकों के प्रति सम्मान रखता हो, उनका दर्द समझता हो, किसानों की परिस्थितियों को समझता हो, उस देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी के पावनधाम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया. सीएम ने कहा कि उन्होंने मोदी जी के विकास के विजन को आगे बढ़ाया. विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो और सड़कें विकास की आधारशिला हैं. सीएम ने कहा 2014 के पहले चेहरा देखकर काम होता था, उनकी सोच संकुचित थी. उनकी सोच ही परिवार तक सीमित थी और 2014 के बाद पूरा देश ही हमारा परिवार है. आजादी के बाद 2014 तक सड़कों का जो कार्य नहीं हुआ होगा, वह 2014 के बाद हो गया.

मिर्जापुर को 3037 करोड़ की सौगात

इसे भी पढ़ें-निषाद आरक्षण के इतर भी आसान नहीं भाजपा की राह, जानें वजह

काशी विश्वनाथ धाम को लेकर सीएम योगी ने कहा कि जिनके परिश्रम से बाबा का भव्य धाम बना है, मोदी जी ने उन श्रमिकों का सम्मान किया, उनपर पुष्प वर्षा भी की, इसके पहले किसी ने ऐसा किसी ने नहीं किया होगा. सीएम ने कहा कि श्रमिको और किसानों के परिश्रम से भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनेगा. काशी विश्वनाथ के बाद हम भव्य विंध्य कॉरिडोर बनने की ओर अग्रसर हैं, इससे पर्यटन बढ़ेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-यूपी में सन ऑफ मल्लाह की चेतावनी से चढ़ा बिहार में सियासी पारा

बढ़ते हुए कोरोना वायरस को लेकर सीएम ने कहा कि कोरोना का एक नया वेरियंट आया है लेकिन, जिसने वैक्सीन लगवाई है उनका वेरियंट कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. जो लोग इस वैक्सीन का विरोध कर रहे थे अब वह इसका विरोध करेंगे कि नहीं.

Last Updated : Dec 20, 2021, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details