उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मिर्जापुर विंध्य कॉरिडोर का काम ठप, धरने पर बैठे मजदूर

By

Published : Aug 12, 2023, 10:21 AM IST

मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. लेकिन, शुक्रवार को अचानक काम करने वाले मजदूर धरने पर बैठ गए, जिससे विंध्य कॉरिडोर के निर्माण का काम ठप हो गया.

Mirzapur Vindhya Corridor Project
Mirzapur Vindhya Corridor Project

धरने पर बैठ मिर्जापुर विंध्य कॉरिडोर के मजदूर.

मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर का काम ठप हो गया है. काम करने वाले मजदूर धरने पर बैठ गए हैं. आरोप है कि स्थानीय लोगों ने उनसे अभद्रता और मारपीट की है. इसके बाद मजदूरों ने काम रोक कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी. उनका कहना है कि जब तक अभियुक्त गिरफ्तार नहीं होगा, तब तक काम बंद रहेगा.

दरअसल, विंध्याचल थाना क्षेत्र के मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास विंध्य कॉरिडोर का निमार्ण कार्य चल रहा है. विंध्य कॉरिडोर सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे जल्द से जल्द पूरा करने की कवायद जारी है. इसके लिए राजस्थान से मजदूर आकर पत्थर तराशने का काम कर रहे हैं. मजूदरों का कहना है कि शुक्रवार को वो वीआईपी गेट पर काम कर रहे थे. अचनाक बिजली कट गई, तो मजदूर पास में ही बैठे गए. तभी एक स्थानीय व्यक्ति वहां पहुंचा और उनसे गेट खोलने को कहा. उन्होंने गेट नहीं खोला, तो स्थानीय दबंग व्यक्ति ने एक मजदूर को थप्पड़ जड़ दिया और वहां से भाग गया.

इस घटना से नाराज मजदूरों ने काम ठप कर दिया और धरने पर बैठ गए हैं. सुपरवाइजर रमेश सैनी ने कहा कि स्थानीय लोगों की वजह से काम नहीं हो पा रहा है. इस घटना के बाद से कोई मजदूर काम करने को तैयार नहीं है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के बाद ही मजदूर काम करने की बात कह रहे हैं. मजदूरों की मांग है कि जब तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक काम ठप रहेगा. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया.

बता दें कि मिर्जापुर विंध्य कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शिलान्यास 1 अगस्त 2021 को गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. विंध्य कॉरिडोर प्रोजेक्ट की लागत 331 करोड़ रुपये है. निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर के काम 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है. कयास लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःIIT कानपुर ने तैयार किया एसी एयर प्यूरीफायर, धूल के कणों को हटा शुद्ध करता हवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details