उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, दी चेतावनी

मिर्जापुर में अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की. उस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें एक सप्ताह में नहीं मानी जाती हैं तो वह हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

etvbharat
प्रदर्शन करते कर्मचारी

By

Published : Feb 11, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्ज़ापुर:नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ बैनर तले मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए 9 सूत्रीय मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कर्मचारियों ने एक सप्ताह के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. जिसका जिम्मेदार उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को ठहराया है.

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते सफाई कर्मचारी.
राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के स्थाई सफाई कर्मचारी, संविदा सफाई कर्मचारी, ठेका सफाई कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी बबलू चौधरी बाल्मीकि ने मांग की कि सफाई कर्मचारियों को सफाई किट, दस्ताने, मास्क और वर्दी मिलनी चाहिए.

उनकी मांग है कि सीवर में सफाई करने वाले कर्मचारियों की बीमा होना चाहिए. नगर पालिका के स्थायी कर्मचारियों को 7वें वेतन का बना हुआ एरियर मिलना चाहिए. साथ ही कर्मचारियों का वेतन भी समय से मिलना चाहिए. आउट सोर्सिंग कर्मचारी जो 15 से 20 वर्षों से कार्य कर रहे हैं उन्हें बिना कारण बिना रिपोर्ट के जो हटाया जा रहा है. उसे तत्काल वापस लिया जाए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details