उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में साइंस फेस्टिवल कल से

By

Published : Feb 21, 2022, 10:59 PM IST

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार के विज्ञान प्रसार विभाग के अंतर्गत ’विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ विज्ञान साप्ताहिक समारोह साइंस वीक फेस्टिवल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा मनाया जाएगा. यह साइंस फेस्टिवल 22 से 28 फरवरी तक चलेगा.

ETV BHARAT
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी

मेरठःआजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में साइंस वीक फेस्टिवल का आयोजन 22 फरवरी से होने जा रहा है. यह फेस्टिवल 28 फरवरी तक चलेगा. इस फेस्टिवल के दौरान 150 वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए आविष्कारों की जानकारी दी जाएगी.भारत सरकार ने देश में 75 स्थानों को साइंस फेस्ट के लिए चुना है. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार के विज्ञान प्रसार विभाग के अंतर्गत 'विज्ञान सर्वत्र पूज्यते' विज्ञान साप्ताहिक समारोह साइंस वीक फेस्टिवल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा मनाया जाएगा.


बता दें कि यह साइंस फेस्टिवल कल दिनांक 22 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा. दरअसल भारत सरकार द्वारा देश में 75 स्थानों को साइंस फेस्ट के लिए चुना गये हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के 3 विश्वविद्यालयों को इस साइंस वीक फेस्टिवल के लिए चुना गया है, जिसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय भी एक है.

22 फरवरी मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में इसका उद्घाटन होगा. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके मित्तल एवं प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला सहित विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं इसमें उपस्थित रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट का तीखा प्रहार, बोले- डबल इंजन सरकार का यूपी इंजन 10 को हो जाएगा सीज



इस साइंस फेस्ट में खासकर पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, इस पोस्टर प्रदर्शनी में विभिन्न ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों के विषय में जानकारी के साथ-साथ उनके द्वारा किए गए आविष्कारों के संबंध में भी विस्तृत रूप से सूचना उपलब्ध होंगी.

लगभग 150 वैज्ञानिकों को पोस्टर के माध्यम से छात्र-छात्राएं अवलोकित कर सकेंगे, जिससे उन्हें प्रेरणा भी मिलेगी. इसके अतिरिक्त लगभग विज्ञान संबंधी 35 कैनॉपी भी लगाई जाएंगी. जिसमें छात्र-छात्राएं, शोधार्थियों, शिक्षकों, गैर सरकारी संगठन एवं सरकारी विभाग उनके उत्पादों की प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया जाएगा.

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की कुलपति के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सात दिन तक चलने वाला यह फेस्टविल कई प्रकार के कार्यक्रमों को समेटे हुए रहेगा, प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक दिन थीम के अनुसार विशिष्ट वक्ताओं द्वारा व्याख्यान आयोजित किया जाएगा. इतना ही नहीं बीच बीच में क्वीज कंपटीशन, वर्किंग-नॉन वर्किंग कंपटीशन तथा फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details