उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फौजियों को हनीट्रैप में फंसाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक युवती समेत दो गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2020, 5:38 PM IST

meerut police busted honeytrap gang

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने फौजियों को हनीट्रैप में फंसाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवती के पास से कई फर्जी आईडी बरामद हुई है.

मेरठ :मेरठ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो पहले फौजियों को अपने हनीट्रैप के जाल में फंसाता था और फिर उसके बाद उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूल करता था. पुलिस ने आरोपी युवती समेत दो लोगों को इस पूरे मामले में गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य तीन की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.

जानकारी देते एसपी सिटी.

कैसे हुआ मामले का खुलासा
इस पूरे मामले का खुलासा साइबर सेल और मेरठ की थाना नौचंदी पुलिस ने मिलकर किया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो सेना के एक जवान ने साइबर सेल नौचंदी में शिकायत की थी कि मेरठ की एक युवती ने एक गैंग बनाया हुआ है. वह सेना के कई जवानों को हनीट्रैप में फंसा चुकी है. इस शिकायत के बाद पुलिस लगातार इस गिरोह का भंडाफोड़ करने की कोशिश कर रही थी.

12 फर्जी आईडी बरामद
गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवती इस गिरोह की सरगना है. वह पहले सेना के जवानों से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करती थी और उसके बाद उनसे होटल में मिलकर अश्लील वीडियो बनाती थी. इसके बाद उसका ब्लैकमेल करने का गोरखधंधा शुरू हो जाता था. पुलिस ने आरोपी युवती और उसके अन्य साथियों के पास से 12 फर्जी आईडी भी बरामद की है. मुख्य रूप से ये लोग राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के फौजियों को अपना निशाना बनाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details