उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फॉगिंग मशीन के धुंए से 10 लोग हुए बेहोश, वार्ड में मच्छर मारने पहुंची थी नगर निगम की टीम

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 9:04 AM IST

मेरठ नगर निगम (Meerut Nagar Nigam) के फागिंग से एक ही परिवार के 9 से अधिक लोग बेहोश हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

ु

परिजनों और नगर मजिस्ट्रेट ने बताया.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर निगम को फागिंग करना मंहगा पड़ गया. आरोप है कि शहर के एक इलाके में निगम द्वारा फॉगिंग करने से एक परिवार के कई लोग बेहोश हो गए. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए मेरठ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां दो लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

पूरा मामला थाना दहली गेट क्षेत्र के जलीकोठी अहमदनगर का है. यहां शुक्रवार को मज्जू हलवाई के घर हशमत की पत्नी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. परिजनों में गम का माहौल बना हुआ था. शुक्रवार होने की वजह से परिवार के सभी पुरुष नमाज पढ़ने गए थे. घर पर केवल महिलाएं ही मौजूद थी. आरोप है कि इसी दौरान नगर निगम की टीम के कर्मचारी कपिल, रोबिन फॉगिंग करने पहुंच गए. उन लोगों ने घर का पर्दा उठाकर फॉगिंग करना शुरू कर दिया. आरोप है कि फॉगिंग से घर के अंदर मौजूद महिलाएं धुंए से बेहोश हो गई. घर की कुछ महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग घर पहुंच गए. यहां घर में महिलाओं की हालत देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. बेहोशी की हालत में शाजिया (35), शाहीन (36), गुलिशता (36), लुबना (36), सना (19), माहीन (15), रोशिन (14), हबीबा (12), निशा (16) और हमजा (11) पड़ी हुई थी.

पड़ोसियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से सभीक को मेरठ जिला अस्पतला में भर्ती कराया. चिकितस्कों ने सभी को ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया. साथ ही दो लोगों की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मौके पर स्थानीय पार्षदज शाहिद पहलवान भी पहुंच गए. परिजन बरकत इलाही और नईम सागर ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी मरीज ठीक हैं. सभी मरीज मच्छर वाले लिक्विड से बीमार पड़े थे. सभी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी को एक और झटका कांग्रेस देगी

यह भी पढ़ें- बस कंडक्टर और ड्राइवर पर चापड़ से हमला: पुलिस टीम पर भी की फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details