उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले, रामपुर व आजमगढ़ लोकसभा सीट इस बार बीजेपी जीतेगी

By

Published : Jun 22, 2022, 9:08 PM IST

Etv bharat

आजमगढ़ और रामपुर में 23 जून को होने वाले उपचुनाव को लेकर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया है कि इस बार बीजेपी ये दोनों ही सीटें जीतेगी.

मेरठःजलशक्ति मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इस बार भाजपा आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव जीतेगी. यहां की जनता से बीजेपी को काफी समर्थन मिल रहा है. इस वजह से इस बार यहां बीजेपी जीतेगी. वह जल संरक्षण की कार्यशाला में भाग लेने व विभागीय समीक्षा के लिए मेरठ पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में कांवड़ यात्रियों पर लाठियां चलाई जाती थी. योगीजी की सरकार में पुष्पवर्षा होती है. उन्होंने जल संरक्षण व नदियों की साफ सफाई समेत कई विषयों को लेकर अफसरों के साथ चर्चा की. जल स्त्रोत को सुरक्षित रखने के लिए कारगर कदम उठाने पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में दोनों ही सीटें बीजेपी जीतेगी. वहां की जनता में उत्साह है.

यह बोले जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह.

बहुत समय से आजमगढ़ नहीं जीते हैं लेकिन इस बार भाजपा जीतेगी. कहा कि रामपुर में हालांकि पूर्व में बीजेपी के नेपाल सिंह जीते थे. इस बार बीजेपी दोनों ही सीटें जीतेगी. कहा कि पहले कांवड़ यात्रा को लेकर डीजे पर प्रतिबंध लगता था. सपा शासनकाल में गुंडई होती थी लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के आने के बाद पहली बार कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.

उन्होंने कहा कि भव्य कुंभ में तीर्थ यात्रियों पर पुष्प वर्षा सरकार ने कराई थी. जल सरंक्षण की कार्यशाला में पानी बचाने को लेकर गहन चिंतन किया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर घर में नल हो व हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचे. उन्होंने नदियों के पास रह रहे लोगों से अपील की कि नदियों को स्वच्छ रखने में सहयोग दें व पौधरोपण करें. नदियों के दोनों ओर पांच-पांच किलोमीटर तक के क्षेत्र में किसान आर्गेनिक खेती करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details