उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मेरठ में पति बना जल्लाद, दूसरी शादी करने के लिए पत्नी को दिये इलेक्ट्रिक शॉक

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 6:45 AM IST

मेरठ में दूसरी शादी करने के लिए एक शख्स ने पत्नी को करंट लगाया (Man electrocuted wife in Meerut for 2nd marriage). किसी तरह पत्नी पुलिस के पास पहुंची और पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी. लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat पत्नी को दिये इलेक्ट्रिक शॉक

मेरठ: मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के 60 फुटा रॉड में यह मामला सामने आया. यहां पति ने पत्नी को बिजली के तारों से करंट लगाकर मारने (Man electrocuted wife in Meerut for 2nd marriage) की कोशिश की. महिला का आरोप है कि दूसरी शादी करने के लिये उसका पति, सास और देवर उसको आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट करते हैं. उसका पति आपराधिक मामलों में कई बार जेल जा चुका है.

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

पति अब दूसरी शादी करना चाहता है और इसके लिए उसने इलेक्ट्रिक शॉक देकर हत्या करने की कोशिश की. इसको लेकर महिला ने सोमवार को थाना लिसाड़ीगेट में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई. लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. महिला की शिकायत पर उसके पति को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.

मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के 60 फुटा रॉड की रहने वाली महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि बिजली के तारों से करंट लगाकर उसका पति उसको जान से मारने की कोशिश करता है. महिला की सास ओर देवर मिलकर उसकी हत्या का मंसूबा बना रहे है. सोमवार को महिला किसी तरह अपनी जान बचा कर थाना लिसाड़ीगेट पुलिस के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. महिला के अनुसार उसके पति का किसी ओर महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है.

मेरठ में दूसरी शादी करने के लिए एक शख्स ने पत्नी को करंट लगाया (

उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है. इस कारण आए दिन पति फरदीन किसी न किसी बात पर उसके साथ मारपीट करता है. बिजली के तारों से उसके शरीर को करंट लगाकर उसकी हत्या करना चाहता है. कभी पति, तो कभी सास और देवर उसको आए दिन पीटकर घर से निकाल देते है. महिला का आरोप है कि उसका पति फरदीन आये दिन किसी न किसी आपराधिक मामले में पकड़ा जाता है.

महिला का आरोप है कि पति ने बिजली के तारों से उसके शरीर पर करंट लगा कर उसकी जान लेनी चाही. जब इतने से ससुराल वालों का दिल नहीं भरा, तो महिला पर देवर ने पेट्रोल डाल कर आग लगने की कोशिश की. महिला किसी तरफ जान बचाकर घर से भागी और गली में शोर मचा दिया. शोर सुनकर महिला को आसपास के लोगों ने बचाया. महिला किसी तरह अपने मायके पहुंची.

महिला ने अपने परिवार को मामले की जानकारी दी. महिला ने इस मामले में सोमवार को पुलिस से शिकायत की. लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. महिला की शिकायत पर उसके पति को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- तांत्रिक ने बीमार महिला की गर्दन पर खड़े होकर की तंत्र क्रिया, मौत होने पर बोला- सात दिन में जिंदा हो जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details