उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

IAS की तैयारी कर रही युवती से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 10:35 PM IST

मेरठ में आईएएस की तैयारी कर रही युवती से दुष्कर्म (Rape of IAS student) का आरोपी कई दिनों से फरार था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
आईएएस की छात्रा से दुष्कर्म

मेरठ: सिविल सेवा की तैयारी करने वाली युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने जागृति विहार सेक्टर आठ से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली की युवती आईएएस की तैयारी कर रही थी. इस दौरान जागृति विहार सेक्टर आठ निवासी दीपक बिष्ट से फेसबुक पर उसकी दोस्ती हो गई. दोनो में बातचीत हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. आरोप है दीपक ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया.

इसे भी पढ़े-Rape With Girl In Kaushambi : सात साल की बच्ची के साथ रेप करने वाला आरोपी मुठभेड़ में घायल

युवती का आरोप है कि 2 साल तक दीपक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब उसने शादी करने का दबाव बनाया तो इनकार कर दिया. युवती ने थाने में इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पिछले महीने छात्रा ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. एसएसपी रोहित सजवाण ने मेडिकल पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. तभी से पुलिस आरोपी दीपक की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी.

थाना प्रभारी सूर्यदिप विश्नोई ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी जागृति विहार वाले मकान पर है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर दीपक को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाज़िर किया. जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े-फतेहपुर में जीजा ने 13 साल की साली से कई बार किया रेप, ऐसे खुली पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details