उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Watch: हाईवे पर खड़े कंटेनर में अचानक लगी आग, 70 से ज्यादा बाइक जलकर राख

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 3:58 PM IST

मेरठ में एक ढाबे के पास खड़े कंटेनर में अचानक से आग (Fire in container ) लग गई. जिसे 70 से ज्यादा बाइक जल गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मेरठ में दो पहिया वाहनों से भरे कंटेनर में लगी आग
मेरठ में दो पहिया वाहनों से भरे कंटेनर में लगी आग

मेरठ में दो पहिया वाहनों से भरे कंटेनर में लगी आग

मेरठ:दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दौराला थाना क्षेत्र में कंटेनर में अचानक भीषण आग लग गई. जिसमें लदी 70 से अधिक बाइक जलकर राख हो गई. आग लगने से हाईवे पर हड़कंप मच गया. कंटेनर के ड्राइवर और क्लीनर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.

जानकारी के मुताबिक दौराला थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दादरी के नजदीक स्थित शिव शक्ति ढाबे के पास दो पहिया वाहनों से लदा कंटेनर खड़ा था. अचानक कंटेनर में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगा. जिसमें कंटेनर में लदी मोटरसाइकिलों में भी आग लग गई. आग की लपटे जब कंटेनर के अगले हिस्से में पहुंची तो उसमें सो रहे क्लीनर और चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब चालक नीचे कूदा तो वह नशे की हालत में था.

दो पहिया वाहनों से भरे कंटेनर में लगी आग

वहीं, होटल मालिक ने पुलिस को बताया कि यह कंटेनर सोमवार की सुबह से ही ढाबे के नजदीक में खड़ा हुआ था. आग लगने पर स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. जिसकी बाद आनन-फानन में दमकल टीम मौके पर पहुंची और कंटेनर में लगी आग को बुझाया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी रामकृपाल ने बताया कि दौराला समेत मेरठ से भी आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की टीम को रवाना किया गया था. कंटेनर में लदी 70 से 75 बाइक पूरी तरह जल चुकी हैं. मॉडल को देखकर मोटरसाइकिल की कंपनी का अंदाजा लगाया गया है. जिसमें बाइक टीवीएस कंपनी की अपाचे नजर आ रही है.

कंटेनर में लगी आग बुझाते अग्निशमन कर्मी


सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि आग लगने के दौरान चालक उतरता हुआ तो लोगों ने देखा, लेकिन उसके बाद वह कहां गया किसी को नहीं मालूम. फरार कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने जिस कंपनी की बाइक कंटेनर में थी, उसे सूचना दे दी है. आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है.


यह भी पढ़ें: डीजल टैंक फटने से कंटेनर में लगी आग, अमेजॉन कंपनी का सामान जलकर राख

यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं से भरे कंटेनर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details