उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हाईटेंशन लाइन से घर में उतरा करंट, बच्चों समेत छह लोग झुलसे, अस्पताल में चल रहा इलाज

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 3:45 PM IST

मेरठ के परतापुर में छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के कारण एक मकान में करंट (Meerut high tension line accident) उतर गया. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मेरठ में करंट से एक ही परिवार के छह लोग झुलस गए.
मेरठ में करंट से एक ही परिवार के छह लोग झुलस गए.

मेरठ में करंट से एक ही परिवार के छह लोग झुलस गए.

मेरठ : जिले के परतापुर क्षेत्र में एक मकान के ऊपर लगा सरिया हाईटेंशन लाइन से टच हो गया. इससे लिंटर में तेज धमाका हुआ. करंट से बच्चों समेत छह लोग झुलस गए. घटना शनिवार रात की है. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग सहम गए. परिवार के लोगों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए.

हवा से लाइन में टच हो गया सरिया :परतापुर के गांव रिझानी के शैलेन्द्र ने अपना मकान झारखंड निवासी हीरालाल को दिया है. शैलेंद्र के मकान के ऊपर से हाइटेंशन की लाइन गुजर रही है. शैलेंद्र के परिजनों ने बताया कि मकान के ऊपर हाईटेंशन की लाइन गुजरी है. मकान के छत पर एक सरिया निकली हुई है. इस सरिया में बजरंग बली का झंडा लगा हुआ है. शनिवार की रात तेज हवा चलने पर सरिया हाईटेंशन लाइन में टच हो गया. इससे लिंटर समेत घर में करंट उतर आया. लिंटर में धमाका भी हो गया.

Meerut
लाइन से घर में रखे उपकरण भी जल गए.

धमाके से सहम गए आसपास के लोग :घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए. करंट लगने से 6 माह की मासूम मिस्टी, तीन वर्षीय अनुराधा, 6 वर्षीय विशाल, छुटका और देवती सहित छह लोग झुलस गए. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग सहम गए. स्थानीय लोगों ने झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. रविवार की सुबह हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. वहीं गांव के लोगों ने बताया कि इससे पहले भी हाईटेंशन लाइन के कारण लोगों के बिजली उपकरण जल चुके हैं.

यह भी पढ़ें :एचटी लाइन की चपेट में आने से कंटेनर में उतरा करंट, ड्राइवर समेत 9 लोग झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details