उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सैन्यकर्मी हनीट्रैप का शिकार, शादी के लिए कराया था पंजीकरण, आरोपी वसूल चुके लाखों रुपये

By

Published : Aug 16, 2023, 10:18 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 12:48 PM IST

मेरठ में एक सैन्यकर्मी हनीट्रैप का शिकार हो गया. उसने अपनी आपबीती एसएसपी को सुनाई. इसके बाद एसएसपी ने सीओ को जांच करने और कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही एसपी क्राइम को भी आरोपियों के बारे में पता लगाने को कहा.

मेरठ
मेरठ

मेरठ:एक सैन्यकर्मी ने खुद को हनीट्रैप का शिकार बताते हुए एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है. सैन्यकर्मी का आरोप है कि उसने एक मैरिज ब्यूरो से जुड़ी एक वेबसाइट पर अपनी शादी के लिए पंजीकरण कराया था. इसके बाद उसको ब्लेकमेल करके अब तक उससे 50 लाख रुपये से भी ज्यादा की ठगी हो चुकी है और उसे अभी भी ब्लैकमेल किया जा रहा है.

एक सैन्य कर्मी अपनी फरियाद लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचा. इस मौक़े पर उसने अपने साथ हो रही ठगी को सिलसिलेवार ढंग से एसएसपी को बताया. उसने बताया कि अपने पिता के कहने पर उसने शादी के लिए एक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. उसके बाद वह ऐसा फंसा कि अब तक 50 लाख रुपये से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी और नकदी आरोपियों को दे चुका है. उसका कहना है कि अब वह और नहीं सह सकता. लिहाजा वह चाहता है कि उसे ब्लैकमेल करने वाली महिला और उसके साथियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.

दरअसल, पीड़ित सैन्यकर्मी थल सेना में लांस नायक है और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का रहने वाला है. उसने बताया कि मैरिज ब्यूरो से जुड़ी एक वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद उसके सम्पर्क में एक लड़की आ गई. जिसने खुद को देहरादून की रहने वाली बताया था. उससे धीरे-धीरे उसकी दोस्ती हो गई. उसका कहना है कि वह उसकी भोली-भाली बातों के फेर में इस तरह से आ गया कि दोनों कॉल करके बात करने लगे. उसके बाद वीडियो कॉल पर भी दोनों की बातें होने लगीं. वीडियो कॉल पर उसकी कुछ न्यूड फोटो आरोपियों ने खींच ली थीं.

सैन्यकर्मी ने आपबीती सुनाते हुए एसएसपी को बताया कि उससे तभी से आरोपी सोशल मीडिया पर उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते आ रहे हैं. पीड़ित का आरोप है कि उससे ब्लैकमेल करके अब तक 20 लाख रुपये लिए जा चुके हैं. उसके अलावा उसके नाम पर देहरादून में दो प्लॉट थे, वह दोनों प्लॉट भी उसने अपनी जान बक्शने के एवज में आरोपियों के नाम कर दिए.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह अपनी इज्जत की खातिर बार-बार मांग पूरी करता रहा है. महिला के साथ अपनी जान बचाने की खातिर उसने शादी भी कर ली. तब भी उसका शोषण लगातार होता आ रहा है. सैन्यकर्मी का कहना है कि उसे झूठे केस में फंसाने, फौज से नौकरी छुड़वाने समेत समाज में बदनाम करने की धमकी दी जा रही है. उसने बताया कि उसके तमाम सबूत भी मौजूद हैं.

इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि इस संदर्भ में सीओ दौराला को गंभीरता से जांच करने और कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. इस विषय में एसपी क्राइम अनित कुमार को भी आरोपियों के बारे में पड़ताल करने और पूरे मामले में एक्शन लेने को निर्देशित किया गया है. मामले गंभीरता से जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:परिजनों को बेहोश कर युवती को उठा ले गए दबंग, अश्लील हरकत करते हुए बनाया वीडियो

Last Updated : Aug 17, 2023, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details