उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मेरठ में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 9 लाख की लूट

By

Published : Jul 9, 2019, 8:55 AM IST

मेरठ में आए दिन बेखौफ बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. आज एक कंपनी के मैनेजर से बदमाशों ने असलहा दिखाकर नौ लाख रूपये लूट लिए. कलेक्शन एजेंट के साथ पहले भी ऐसी वारदात हो चुकी है .

घटना की जानकारी देते आईजी.

मेरठ:बेखौफ बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. आज दिनदहाड़े एक कंपनी के मैनेजर से बदमाशों ने साढ़े नौ लाख रुपये लूट लिए कर फरार हो गए. सूचना पर एसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

घटना की जानकारी देते आईजी.

क्या है पूरा मामला

  • कैश मैनेजमेंट कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट.
  • पीड़ित कलेक्शन एजेंट से पहले भी हो चुकी है लूट.
  • आईजी और एसपी सिटी सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • थाना लालकुर्ती क्षेत्र के सोफीपुर का है मामला.
  • बदमाशों ने अजीत पर की फायरिंग.
  • रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए बदमाश.
  • इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
Intro:मेरठ -कैश मैनेजमेंट कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट,

बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर 9.5 लाख लूटे ,

आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे ,

पीड़ित कलेक्शन एजेंट से पहले भी हो चुकी है लूट,

थाना लालकुर्ती क्षेत्र के सोफीपुर इलाके का मामला




Body:मेरठ में बेख़ौफ़ बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं आज दिनदहाड़े एक कंपनी के मैनेजर से बदमाशों ने साढ़े नौ लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए सूचना पर एसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली


लालकुर्ती थाना क्षेत्र के रुड़की रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 9:50 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की सूचना पाकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आईजी, एसएसपी सहित आला अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली लूट। कलेक्शन एजेंट को लेकर पुलिस ने काफी देर क्षेत्र में कांबिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

अजीत मलिक दिल्ली की रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज नाम की कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है। यह कंपनी निजी कंपनियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है घटनाक्रम के अनुसार सोमवार सुबह करीब 4 स्थानों से 9:50 लाख रुपए जुटाकर अजीत उन्हें माल रोड स्थित स्टेट बैंक में जमा करने के लिए रवाना हुआ।

इस दौरान वह बाइक पर अकेला था। सोफीपुर के निकट शिव मंदिर से थोड़ी ही दूरी पर पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने अजीत की बाइक को धक्का दे दिया। धक्का लगते हैं अजीत का नियंत्रण खो गया और उसकी बाइक फिसल गई।

बदमाशों की बाइक भी फिसल गई। बाइक रुकते ही एक बदमाश ने अजीत पर फायरिंग की और उसका रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए अजीत ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी दिनदहाड़े लूट की। इस वारदात से महकमे में हड़कंप मच गया।

पुलिस अफसर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच कंपनी के एरिया मैनेजर सत्यवीर सिंह भी आ गए। पुलिस ने पीड़ित अजीत को साथ लेकर कांबिंग अभियान शुरू कराया। करीब 1 घंटे तक पुलिस अजीत को लेकर दौड़ती रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसी बीच पहले एसएसपी अजय साहनी और उसके बाद आईजी आलोक कुमार मौके पर पहुंच गए। दोनों अफसरों ने अजीत से बात कर घटना की जानकारी ली और जल्द घटना के खुलासे के दावा किया


बाइट-सतवीर-कंपनी मैनेजर

बाइट-आलोक कुमार,आईजी, मेरठ रेंज

पारस गोयल मेरठ




Conclusion:इसी बीच कंपनी के एरिया मैनेजर सत्यवीर सिंह भी आ गए। पुलिस ने पीड़ित अजीत को साथ लेकर कांबिंग अभियान शुरू कराया। करीब 1 घंटे तक पुलिस अजीत को लेकर दौड़ती रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसी बीच पहले एसएसपी अजय साहनी और उसके बाद आईजी आलोक कुमार मौके पर पहुंच गए। दोनों अफसरों ने अजीत से बात कर घटना की जानकारी ली और जल्द घटना के खुलासे के दावा किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details