उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुख्तार अंसारी के बेटों की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

By

Published : Oct 23, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 5:53 PM IST

मऊ में मुख्तार अंसारी की मां और उनके दो बेटों की करोड़ो की संपत्ति कुर्क की गई है. प्रशासन ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की है.

etv bharat
जहांगीराबाद

मऊःजिला और पुलिस प्रशासन नेऑपरेशन प्रहार के तहत अंसारी बंधुओं पर बड़ी कार्रवाई की है. जहांगीराबाद में मुख्तार अंसारी की मां और उनके दो बेटे विधायक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी की रविवार को संपत्ति कुर्क की गई है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. प्रशासन ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की है. मुख्तार अंसारी द्वारा अपनी मां के नाम पर अपराध के द्वारा अर्जित धन से खरीदे गए जमीन को डीएम ने तत्काल प्रभाव से कुर्क करने का आदेश दे दिया था. जिला प्रशासन ने रविवार को कुर्की की कार्रवाई करते हुए अंसारी बंधुओं का दिवाला निकाल दिया.

इंस्पेक्ट अनिल तिवारी

क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि यह संपत्ति मुख्तार अंसारी द्वारा अपने नाम मौजा जहांगीराबाद, परगना व तहसील सदर, जनपद मऊ में आराजी नंबर 168, रकबा 45.45 एयर व आराजी नंबर 458, 169/1 (कुल 2 गाटा) रकबा 286 एयर व मौजा जहांगीराबाद में ही खेवट नंबर 1/1 भूखंड संख्या 295 रखवा 0.345 हेक्टेयर का 1/3 यानि 0.115 हेक्टेयर जमीन अभियुक्त माफिया अंसारी द्वारा अपराध कर अवैध रूप से अर्जित धन से अपनी माता राबिया बेगम के नाम से क्रय किया गई थी. मुख्तार अंसारी की मां मृत्यु के बाद क्रमशः प्रथम व द्वितीय आराजी नंबर में दर्ज वसीयतनामें के अनुसार अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम पर हो गया है.

डीएम मऊ अरुण कुमार ने मुख्तार अंसारी के बेटों की 7 करोड़ 51 लाख 50 हजार की संपत्ति को कुर्क करने 18 घंटे पहले ही आदेश दिया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन और राजस्व कर्मियों ने मिलकर पूरी संपत्ति को क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस के साथ पहुंचकर कुर्क कर दिया.

पढ़ेंः मुख्तार अंसारी के बेटों की 7.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के आदेश

Last Updated : Oct 23, 2022, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details