उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुख़्तार गैंग के दो सदस्यों समेत 9 अपराधियों को डीएम ने किया जिला बदर

By

Published : Jan 2, 2021, 10:23 AM IST

मऊ में कानून और व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सुशील घुले की रिपोर्ट पर डीएम अमित सिंह ने मुख्तार गिरोह के 2 अपराधियों समेत कुल 9 अपराधियों को जिला बदर किया है.

9 अपराधियों को डीएम ने किया जिला बदर
9 अपराधियों को डीएम ने किया जिला बदर

मऊः बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और रमेश सिंह काका के वर्चस्व को खत्म करने में प्रशासन लगा हुआ है. मछली, कोयला, वसूली माफिया और अवैध स्लॉटर हाउस संचालन गिरोह के खिलाफ और अवैध संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. इसी को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सुशील घुले की रिपोर्ट पर डीएम अमित बंसल ने मुख्तार गिरोह के 2 और कुल 9 अपराधियों को जिला बदर किया है.

जिला बदर होने वाले अपराधी

1.अजीत सिंह, थाना-मुहम्मदाबाद, गांव-देवसीपुर, जिला-मऊ को 6 महीने के लिए

2. प्रभात राय उर्फ बंटी, थाना- कोपागंज, गांव- कसारा, जिला- मऊ को 6 महीने के लिए

3. रमेश यादव, थाना- मधुबन, गांव- धर्मपुर विशुनपुर जरहलवा, जिला- मऊ को 2 महीने के लिए

4. गौरव सिंह, थाना- चिरैयाकोट, गांव- असलपुर, जिला- मऊ को 4 महीने के लिए

5. मुन्ना उर्फ आबिद, थाना- मुहम्मदाबाद गोना, गांव-महरूपुर, जिला- मऊ को 6 महीने के लिए
6. फूलना उर्फ अतहर, थाना- कोपागंज, गांव- करीमाबाद, जिला- मऊ को 3 महीने के लिए
7. प्रशांत उर्फ जुगनू, थाना- दक्षिणटोला, गांव- कासिमपुर, जिला-मऊ को 6 महीने के लिए
8. जगदीश यादव, थाना- सरायलखंसी, गांव- हसनपुर, जिला- मऊ को 6 महीने के लिए
9- सच्चिदानंद चौहान, थाना- दोहरीघाट, गांव- तारनपुर, जिला- मऊ को भी 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details