उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मऊ: पानी की टंकी में पड़ा मिला बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Sep 22, 2019, 9:17 AM IST

मऊ जिले में शुक्रवार को गांव में बने ट्यूबवेल की पानी की टंकी में नौ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने बच्चे के शव को पानी की टंकी से बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त था.

मऊ में पानी में डूबने से बच्चे की मौत.

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक नौ वर्षीय बच्चे की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने बच्चे के शव को पानी की टंकी से बाहर निकाला.

मऊ में पानी में डूबने से बच्चे की मौत.
घटनास्थल पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त था. मामला मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली के बनियापार गांव का है, जहां एक ट्यूबवेल की पानी की टंकी में नौ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. इसकी सूचना गांव वालों को मिलते ही दूसरे गांव के लोग मौके पर पहुंचे. जिसमें अतरौली गांव के रहने वाले राजेश ने मृतक बच्चे की अपने बेटे के रूप में पहचान की.

मोहल्ले का रहने वाला एक नौ वर्षीय बच्चा पानी की टंकी में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई .
अरविंद सिंह, ग्रामीण

एक बच्चा करीब नौ वर्ष की उम्र का था, जो पानी की टंकी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चा कुछ दिमागी रूप से विक्षिप्त था, जिससे वह पानी की टंकी में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.
अभिषेक पाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details