उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुख्तार अंसारी पर स्वतंत्र देव सिंह ने साधा निशाना, कहा- उनका साम्राज्य खत्म कर रही पुलिस

By

Published : Nov 30, 2021, 10:51 PM IST

bjp up president swatantra dev singh in mau

मऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को पहुंचे. दरगाह के कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर स्वतंत्र देव सिंह ने जमकर निशाना साधा.

मऊ:एक दरगाह के कार्यक्रम में शामिल होनेमऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) पहुंचे. उन्होंने यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यों की सराहना की. मऊ जनपद में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर स्वतंत्र देव सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि कभी उत्तर प्रदेश की पुलिस अपराधियों के सामने फूल लेकर खड़ी रहती थी. उनके रास्ते में इत्र छिड़कने का काम करती थी. आज वही पुलिस उनके साम्राज्य को ध्वस्त करने में जुटी हुई है.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह

मऊ में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज गरीबों को छत मिल रही है. पीने को पानी, खाने को राशन सब कुछ फ्री में मिल रहा है. जनता अपने आपसी विवादों को किनारा कर दे, तो उनका सारा जिम्मा योगी और मोदी के ऊपर है. वहीं सबसे बड़ी बात देखने को यह मिली कि इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायक और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव के नाम पर भीड़ एकत्रित की गई थी.

मऊ में बकायदा पोस्टर पर भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव के आने का जिक्र था, लेकिन दिनेश लाल यादव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. इस वजह से स्थानीय लोग खासा नाराज दिखे और कहा कि हम लोगों को भाजपा के नेताओं ने मूर्ख बनाकर इकट्ठा करा था. हम लोग समाजवादी पार्टी के वोटर हैं, बस निरहुआ को देखने आए थे. लोगों को भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने भोजपुरी गायक निरहुआ के नाम का इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें- सोनू सूद ने 8 माह की मन्हा की मदद करने की अपील की, इलाज के लिए चाहिए 16 करोड़ रुपये

वहीं स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से पूछा गया तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. जब उनसे पूछा गया क्या दारा सिंह चौहान सपा में शामिल हो रहे हैं. इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा नहीं है, वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details