उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मऊ: तीन बेटों पर दर्ज हुआ मुकदमा, जिला पंचायत अध्यक्ष मां ने एक से तोड़ा रिश्ता

By

Published : Jul 18, 2019, 10:14 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 11:03 PM IST

यूपी के मऊ में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला जायसवाल एसपी कार्यालय पहुंचीं. हाल ही में उनके तीनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग लेकर ही वह एसपी कार्यालय पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने अपने एक बेटे से रिश्ता खत्म करने का दावा भी किया.

एसपी कार्यालय पहुंची मऊ जिला पंचायत अध्यक्ष.

मऊ: भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला जायसवाल के तीनों बेटों के खिलाफ अवैध शराब के कारोबार के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमे के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष एसपी ऑफिस पहुंचीं और पुलिस के सामने अपने एक बेटे को खुद से अलग होने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग का पत्रक भी दिया.

एसपी कार्यालय पहुंचीं मऊ जिला पंचायत अध्यक्ष.
क्या है पूरा मामला
  • 3 जुलाई को घोसी कोतवाली अंतर्गत बोझी बाजार स्थित ईंट भट्ठे से पुलिस ने 75 लाख की अवैध शराब बरामद की थी.
  • इस मामले में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष के तीनों बेटे मुख्य आरोपी हैं.
  • मामले को तूल पकड़ता देख उर्मिला जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच निष्पक्ष जांच का पत्रक सौंपा.
  • एसपी दफ्तर में मौजूद सीओ मोहम्मदाबाद ने उनका पत्रक लिया और जांच का आश्वासन दिया.
  • उर्मिला जायसवाल का कहना था कि उनके एक बेटे के साथ कोई ताल्लुक नहीं हैं, लेकिन बाकी दो बेटों को निर्दोष फंसाया गया है.

हमारे बेटे को फर्जी फंसाया गया है. यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है. एक बेटा जो मुख्य दोषी है, उसके खिलाफ आरोप साबित करिए लेकिन बाकी के दो बेटों को साजिश के तहत मामले में फंसाया गया है.
-उर्मिला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष

मामले की जांच चल रही है. जिला पंचायत अध्यक्ष इसी संदर्भ में आई थीं और उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग रखी.
-नंदलाल, सीओ मोहम्मदाबाद

Last Updated : Jul 18, 2019, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details