उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बहन से मिलने गए भाई को देवर ने मारी गोली, मौत

By

Published : Nov 7, 2021, 11:01 PM IST

यूपी के मथुरा में बहन की ससुराल गए भाई को उसके देवर ने गोली मार दी. पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी.

मथुरा में युवक की हत्या
मथुरा में युवक की हत्या

मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत माडा चौथाईया गांव में बहन से मिलने गए भाई को बहन के देवर ने गोली मारकर हत्या कर दी और आरोपी घटना को अंजाम देकर हवाई फायर करता हुआ फरार हो गया. घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी.

इसलिए मारी थी गोली

दरअसल जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी गांव के रहने वाले 27 वर्षीय जयप्रकाश की 30 वर्षीय बहन प्रीति की शादी जनपद मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत माडा चौथाईया गांव के रहने वाले नेत्रपाल से हुई थी. मृतक युवक के परिजनों के अनुसार शादी के बाद से ही नेत्रपाल और उसके परिजन प्रीति को प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके चलते कई बार जयप्रकाश और उसके परिजन प्रीति की ससुराल में जाकर बातचीत करके आए थे, लेकिन उसके बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला.

मथुरा में युवक की हत्या

रविवार को भी जयप्रकाश और उसके अन्य परिजन अपनी बहन की ससुराल गए हुए थे. इस दौरान जयप्रकाश की अपनी बहन के ससुरालवालों से बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान ही जयप्रकाश की बहन प्रीति के देवर राजपाल ने जयप्रकाश के सीने में गोली मार दी और दो हवाई फायर करता हुआ फरार हो गया.

परिजन ने बताया

परिजन गोविंद ने बताया कि जयप्रकाश और हम कुछ लोग प्रीति के ससुराल गए हुए थे. प्रीति के ससुराली जन उसे किसी बात को लेकर परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर कई दिनों से ससुराली जनों से बातचीत चल रही थी. रविवार को भी जयप्रकाश और अन्य परिजन प्रीति के ससुराल बातचीत करने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. कहासुनी होने के दौरान ही प्रीति के देवर राजपाल ने जयप्रकाश के सीने में गोली मारी ,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान राजपाल दो हवाई फायर करता हुआ घटनास्थल से फरार हो गया. आनन-फानन में जयप्रकाश को पुलिस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details