उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में ISRO चीफ एस सोमनाथ के नाम से बनेगा 'पुष्प बंगला', जन्माष्टमी पर विराजमान होंगे ठाकुरजी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 8:59 PM IST

भगवान श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में भारत की चंद्रयान 3 की सफलता पर 'पुष्प बंगला' बनाया जाएगा. जोकि इसरो चीफ के नाम पर बनेगा. वहीं, पूरे शहर को फूलों और लाइट से सजाया जाएगा.

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर

मथुरा:भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव 7 सितंबर को हर्षोल्लास के साथ देशभर में मनाया जाएगा. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में जन्माष्टमी कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की गई है. इस बार मिशन चंद्रयान 3 के सफल होने पर मंदिर परिसर में इसरो चीफ एस सोमनाथ के नाम पर 'पुष्प बांग्ला' सजाया जाएगा. जिसमें ठाकुर जी विशेष पोशाक पहन कर विराजमान होंगे. पूरे दिन मंदिर प्रांगण में साधु संत भजन-कीर्तन के साथ घंटा-घड़ियाल और मृदंग की धुन पर जन्मोत्सव मनाया जाएगा.



जन्माष्टमीसुबह से होंगे कार्यक्रम:जन्माष्टमी को लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में अनेक कार्यक्रम प्रातः काल से ही प्रारंभ हो जाएंगे. शहनाई, ढोल, नगाड़े और वंदना के साथ ठाकुर जी की मंगला आरती 7 सितंबर को प्रातः 5:30 पर होगी. वहीं, प्रातः 8:00 बजे भगवान का दिव्या पंचामृत अभिषेक किया जाएगा. सुबह 10:00 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम भागवत भवन और लीला मंच पर आयोजित किए जाएंगे.

जन्म महाअभिषेक मुख्य कार्यक्रम:7 सितंबर रात्रि 11:00 बजे श्री गणेश नवग्रह पूजन आरंभ होंगे. 1008 पुष्प कमल से ठाकुर जी का सहस्त्र चरण करते हुए साधु संत भजन गायन शुरू करेंगे. रात्रि 12:00 बजे भगवान का 5250 वां जन्मोत्सव हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाएगा. रात्रि 12:05 से रात्रि 12:20 तक जन्म अभिषेक कामधेनु स्वरूपा गौ माता के थन से किया जाएगा. वहीं, ठाकुर जी रजत कमल पुष्प में विराजमान होंगे. रात्रि 12:20 से 12:40 तक महा अभिषेक होगा रात्रि और 12:40 से 12:50 तक श्रृंगार आरती होगी.

श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर जन्म भूमि मंदिर परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस बार भारत का मिशन चंद्रयान 3 सफल होने पर जन्मभूमि में इसरो के चीफ एस सोमनाथ के नाम पर भव्य और दिव्य बांग्ला सजाया जाएगा. वहीं, दूर दराज से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है. -कपिल शर्मा, श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान

यह भी पढे़ं: श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामला, हाईकोर्ट ने कहा- आपसी सहमति से निकाले रास्ता

यह भी पढे़ं: Hariyali Teej 2023: स्वर्ण-रजत हिंडोले में विराजेंगे बांके बिहारी, 5 साल में 20 किलो और एक कुंतल से हुआ था तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details