उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मथुरा: श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई टली, जानें क्या है अगली तारीख

By

Published : May 10, 2022, 10:40 AM IST

Updated : May 10, 2022, 12:24 PM IST

श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई मंगलवार को टल गई है. अब यह सुनवाई 1 जुलाई को होगी. बता दें कि एक अधिवक्ता के निधन के कारण के चलते मामले की सुनवाई नहीं हो पाई.

etv bharat
श्री कृष्ण जन्मभूमि

मथुरा: श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर आज (10 मई) होने वाली सुनवाई टल गई है. बताया जा रहा है कि एक अधिवक्ता के निधन के कारण मंगलवार की सुनवाई टाल दी गई. अगली सुनवाई 1 जुलाई को निर्धारित की गई है. शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वे कराने को लेकर सोमवार को अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था, जिसके बाद मंगलवार को इस मामले की सुनवाई होनी थी.

जानकारी देते हुए अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज श्री कृष्ण जन्मभूमि प्रकरण में तारीख थी. हमने एक एप्लीकेशन दी थी और इसके साथ एक शपथ पत्र भी संलग्न किया गया था. हमने बनारस कोर्ट का भी एक आदेश अपने शपथ पत्र के साथ लगाया था. उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि पर जो ईदगाह है, वह ईदगाह नहीं है, बल्कि वह मंदिर है और मंदिर की दीवारों पर ओम स्वास्थ्य कमल के फूल और शेषनाग बने हुए हैं. उनको जान करके वे उसको डिमोलिश कर रहे हैं. अगर उनको डिमोलिश कर दिया गया, तो साक्ष्य खत्म हो जाएंगे. इसी मामले को लेकर हमने कल प्रार्थना पत्र दिया था.

ईदगाह का हो सर्वे

अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमारा यह कहना है कि वहां पर कमिश्नर जाएं और पूरे क्षेत्र की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाए. जो एक्चुअल फैक्ट है, वह सबके संज्ञान में आए. कोर्ट के संज्ञान में आने चाहिए. इसी को लेकर हमारे द्वारा कल एप्लीकेशन दी गई थी. चूंकि मंगलवार को एक अधिवक्ता का निधन हो गया था, इसलिए आज की सुनवाई को स्थगित कर दिया गया था.अब न्यायालय ने 1 जुलाई की तारीख तय की है. अगर एविडेंस को हटा दिया जाएगा, तो वह चेंज हो जाएगा, इसलिए हम चाहते हैं कि कमिश्नर जाएं और उसका सर्वे करें.

शाही ईदगाह मामले पर नहीं हुई सुनवाई

मंगलवार को जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में महत्वपूर्ण केस शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे कराने को लेकर दाखिल किए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होनी थी लेकिन मंगलवार को न्यायालय में नो वर्क होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. अब अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी. काशी में ज्ञान व्यापी परिसर कमिश्नरी सर्वे आदेश होने के बाद उसी की तर्ज पर मथुरा में भी शाही ईदगाह मस्जिद पर सर का सर्वे कराने की मांग उठी है.

सोमवार को अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था कि काशी की तर्ज पर कमिश्नर द्वारा शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वे कराया जाए. उस प्रार्थना पत्र पर मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी. न्यायालय में नो वर्क होने के कारण मामले की सुनवाई टल गई और अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 10, 2022, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details