उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने दबोचा, युवती ने फांसी लगाकर दी जान

By

Published : Feb 27, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 4:37 PM IST

यूपी के मथुरा जिले में प्रेमी की पिटाई करने पर परिजनों से नाराज प्रेमिका ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है

ETV BHARAT
प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान

आगराःथाना कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में रात के समय दीवार फांदकर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को परिजनों ने पकड़ लिया. युवती के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे नाराज प्रेमिका ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कस्बा पिनाहट की निवासी 17 वर्षीय युवती के एक युवक से प्रेम संबंध थे. युवक की हरकतों की जानकारी युवती के परिजनों को हुई जिस पर वह युवक को रंगेहाथ पकड़ने के लिए सतर्क हो गए. ग्रामीणों के अनुसार शनिवार रात को युवक युवती से मिलने के लिए आया और घर की दीवार फांदकर कूद गया. आवाज सुनकर परिजनों ने रंगेहाथ युवक को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी.

पढ़ेंः संजीव गर्ग हत्याकांड: फरार चल रहे 2 और आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख नकदी और सोने की ईंट बरामद

युवती से मिलने आए युवक के पकड़े जाने को लेकर मोहल्ले के अन्य लोग जाग गए और हंगामा हो गया. रात में ही पकड़े गए युवक को लेकर युवती के परिजन थाने पहुंचे और पूरी जानकारी दी. इधर, अपने परिजनों से खफा युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करके जीवन लीला समाप्त कर ली. युवती के शव को फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से जानकारी जुटाई और शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस लिखित तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


Last Updated : Feb 27, 2022, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details