उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा, 'पीएम की सुरक्षा में सेंध पंजाब सरकार की बड़ी चूक'

By

Published : Jan 6, 2022, 9:31 PM IST

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पंजाब की सरकार की बड़ी चूक है. कहा कि भारतीय जनता पार्टी को छोड़िए, देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो सेंध लगाने का काम किया गया, यह बहुत गलत हुआ है. 20 मिनट तक ओवरब्रिज पर भीड़ के जाम में प्रधानमंत्री फंसे रहे. कल को कोई बात होती है तो उसकी जवाबदेही किसकी होती.

राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा, 'पीएम की सुरक्षा में सेंध पंजाब सरकार की बड़ी चूक'
राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा, 'पीएम की सुरक्षा में सेंध पंजाब सरकार की बड़ी चूक'

मथुरा :राज्यसभा सांसद कांता कर्दम एक कार्यक्रम में शिरकत करने मथुरा पहुंची. यहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनके सुझाव जानें. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांता कर्दम ने कहा कि चुनाव के समय अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण की याद आती है. भगवान श्रीकृष्ण अखिलेश यादव को सद्बुद्धि दें.

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ स्वतंत्र हैं, वह कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. दावा किया कि वह दोबारा सीएम बनेंगे. पंजाब में पीएम की सुरक्षा में सेंध पर कांता कर्दम ने कहा कि यह पंजाब सरकार की बड़ी चूक है.

कांता कर्तम ने कहा कि मथुरा से लोगों के सुझाव लिए गए हैं कि क्या-क्या मथुरा वृंदावन के लोग चाहते हैं. इसे लेकर बैठक की गई है. वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि यह उनके ऊपर निर्भर करता है. वह जहां से चुनाव लड़ने का निर्णय लेंगे, वह वहां से चुनाव लड़ सकते हैं. जहां तक मथुरा की बात है तो यह बहुत अच्छी जगह है. भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है.

यह भी पढ़ें :Lakhimpur Kheri case: एसआईटी ने दाखिल किया जवाबी हलफनामा, आशीष मिश्रा की ओर से मांगा गया समय..

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पंजाब की सरकार की बड़ी चूक है. कहा कि भारतीय जनता पार्टी को छोड़िए, देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो सेंध लगाने का काम किया गया, यह बहुत गलत हुआ है. 20 मिनट तक ओवरब्रिज पर भीड़ के जाम में प्रधानमंत्री फंसे रहे. कल को कोई बात होती है तो उसकी जवाबदेही किसकी होती.

जिस तरह से पीएम का रास्ता रोका गया, वह गलत था. वह वहां जा रहे थे तो कुछ न कुछ देने ही जा रहे थे. वहां घोषणा करने के लिए जा रहे थे. शिलान्यास करने के लिए जा रहे थे.

अखिलेश यादव को सद्बुद्धि दें भगवान कृष्ण

अखिलेश यादव के सपने में श्रीकृष्ण भगवान को देखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले कभी उन्हें भगवान दिखाई दिए हैं. अब चुनाव नजदीक है तो वह कह रहे हैं कि मुझे श्रीकृष्ण भगवान सपने में दिखाई दिए. अच्छी बात है, उन्हें सपने में श्रीकृष्ण भगवान दिखाई दिए. वह अखिलेश को सद्बुद्धि देने के लिए सपने में दिखे होंगे.

कहा कि कम से कम बीजेपी अपने देश के लिए अपने धर्म के लिए तो लड़ती है. तीर्थ स्थल घोषित होने के बाद भी मांस-मदिरा बंद न होने पर उन्होंने कहा कि वास्तव में यह बंद होना चाहिए. यह पूज्यनीय स्थली है. यहां यह सब चीजें अवश्य बंद होनी चाहिए. आसपास भी यह चीजें नहीं बिकनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details