उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मथुरा: पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को मार गिराया

By

Published : Oct 26, 2020, 10:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को मार गिराया है. यह बदमाश कई दिनों से फरार चल रहा था.

मथुरा पुलिस
मथुरा पुलिस

मथुरा: जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने एनकाउंटर में दो लाख के इनामी अनिल उर्फ अमित को मार गिराया है. बदमाश बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है, जो कई सालों से लूट, हत्या और अपहरण के मामले में फरार चल रहा था. एसटीएफ को कई दिनों से बदमाश अनिल की तलाश थी.

कैसे हुई मुठभेड़
नोएडा एसटीएफ पुलिस को सूचना मिली कि 2 लाख का इनामी अनिल उर्फ अमित जनपद के नोहझील इलाके में रह रहा है. नौहझील थाना क्षेत्र के आर्केडियम स्कूल के पास घेराबंदी करते हुए पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से 2 लाख के इनामी की मौके पर ही मौत हो गई. मारे गए बदमाश अनिल उर्फ अमित लूट और हत्या के मामले में कई सालों से फरार चल रहा था. उस पर यूपी, हरियाणा और दिल्ली से इनाम घोषित है.

नौहझील इलाके से मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है. पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन पुलिस एनकाउंटर में बदमाश अनिल उर्फ अमित की मौत हो गई.

-डॉ. धर्मवीर, चिकित्सक, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details