उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रातों-रात चंपत हुआ नटवरलाल परिवार, ठगी के तीन करोड़ ले गया साथ

By

Published : Mar 15, 2022, 7:12 PM IST

मथुरा के कोतवाली नगर थानाक्षेत्र में 12 वर्षों से रह रहा एक परिवार कॉलोनी में से तीन करोड़ की ठगी कर रातों-रात चंपत हो गया. पुलिस ने भी काफी समय तक टालने के बाद आखिरकार पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

etv bharat
नटवरलाल परिवार

मथुरा. जनपद के कोतवाली नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत गणेशपुरी नवनीत नगर निवाली 3 दर्जन से अधिक लोगों के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार होने वाले सभी लोग न्याय के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं.

कॉलोनी वासियों का कहना है कि कॉलोनी में ही 12 साल से रह रहे एक युवक और उसके परिवार ने लॉटरी और अन्य माध्यमों से कॉलोनी वासियों से तकरीबन 3 करोड़ की धनराशि ले ली. रुपये लेकर पूरा परिवार रातों-रात चंपत हो गया. इसके बाद से ही कॉलोनीवासी पूरे परिवार की तलाश में जुटे हुए हैं.

नटवरलाल परिवार

कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेशपुरी नवनीत नगर के रहने वाले 3 दर्जन से अधिक लोग कृष्णा नगर पुलिस चौकी शिकायत करने के लिए पहुंचे. उन्होंने बताया कि विगत 12 वर्षों से कॉलोनी में ही मनीष उर्फ बृजेश तिवारी नामक युवक और उसका परिवार रह रहा था. मनीष घर में ही दूध की डेरी चलाता था.

कॉलोनी की काफी महिलाएं मनीष के पास से दूध लेने लगी जिसके चलते धीरे-धीरे मनीष ने सभी लोगों पर अपना विश्वास जमा लिया. दूध की डेरी के साथ ही मनीष लॉटरी का भी काम करता था. कॉलोनी की महिलाएं मनीष के पास लॉटरी भी डालने लगी.

इस बीच मनीष ने कॉलोनी के कई लोगों से भैंस लाने के नाम से और अन्य बहानो से लाखों रुपए ले लिए. 19 जनवरी 2022 की रात्रि अचानक से पूरा परिवार 3 करोड़ के लगभग की धनराशि लेकर चंपत हो गया. सुबह कॉलोनी वासियों को नटवरलाल परिवार के चंपत होने की जानकारी हुई तो कॉलोनी वासियों के होश उड़ गए.

पढ़ेंः अगर आपको भी मिला है सस्ते ब्याज पर लोन का ऑफर तो हो जाइए सावधान, हो सकते हैं ठगी का शिकार..

कॉलोनी वासियों ने आरोपी परिवार की तलाश शुरू कर दी. काफी तलाशने के बाद भी आरोपी परिवार का कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद थक हारकर सभी लोग पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने पीड़ितों की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details