उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फर्जी वर्दीधारियों ने चेकिंग के नाम पर लूटी फॉर्च्यूनर, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jul 31, 2022, 8:29 PM IST

मथुरा जिले में पुलिस की वर्दी चेकिंग के नाम सड़क के किनारे खड़ी एक आर्मी कांट्रेक्टर की फॉर्च्यूनर कार लूट ली. फिलहाल, पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
छाता थाना क्षेत्र

मथुराः छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-मथुरा हाईवे पर शुक्रवार को बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहनकर आर्मी कांट्रेक्टर की फॉर्च्यूनर कार लूट ली. बदमाश चालक को आगरा के अछनेरा के पास फेंककर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि केडी चौकी के पास एक दुकान से चालक चाय पीकर निकला था. इसी दौरान पुलिस की वर्दी पहनकर कुछ युवक आए और चेकिंग के नाम पर चालक को अपने साथ ले गए.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, हरियाणा के अंबाला कैंट के रहने वाले परमजीत सिंह बत्रा आर्मी कांट्रेक्टर हैं. उनके एक मित्र विकास अरोड़ा और एक और मित्र को छोड़ने के लिए ड्राइवर हरप्रीत सिंह फॉर्च्यूनर कार लेकर 28 जुलाई को निकला था. 29 जुलाई को आगरा में दोनों को छोड़कर कार चालक कार को लेकर वापस अंबाला जा रहा था. कार चालक जनपद मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडी चौकी के पास पहुंचा, तो वह एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुक गया.

पढ़ेंः दो महीने बाद पुलिस ने दर्ज की FIR, ये था मामला

चाय पीने के बाद जैसे ही चालक कार की तरफ बढ़ा, तभी कुछ युवक पुलिस की वर्दी में आए और उन्होंने चालक से कार चेक कराने के लिए कहा. इसके बाद बदमाश चालक को अपने साथ कार में बैठाकर आगरा की तरफ ले गए और अछनेरा पहुंचने पर पर कुछ छिड़ककर उसे बेहोश कर दिया. चालक को जब होश आया, तो वह किसी तरह से जनपद मथुरा की छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली केडी चौकी पहुंचा. यहां उसने पुलिस को आपबीती बताई, जिस पर पुलिस ने उसे थाना अछनेरा मैं घटना होने के कारण वही शिकायत करने की सलाह दी.

एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा केडी चौकी मथुरा पर सूचना दी गई थी कि उसके साथ कुछ युवकों द्वारा पुलिस की वर्दी पहनकर कार लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बदमाश पीड़ित को आगरा के अछनेरा अपने साथ कार में बैठा कर ले गए थे और बदमाशों ने वहीं, पर उसे बेहोश करके दिया. आगरा में इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, मथुरा पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details